Meeting with Dy. Chief Minister, U. P. Govt.

  • उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक जी के साथ संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन
  • उद्योग एवं व्यापार से संबंधित नीतिगत विषयों पर सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन
  • बैरिंग चिट्ठी की तर्ज पर शीघ्र होगी सकारात्मक कार्रवाई  
  • आगरा की ओर रहेगा विशेष ध्यान
दिनांक 20 मार्च 2023 को शाम 4:00 बजे होटल क्लार्क शिराज आगरा में उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी के साथ नेशनल चैंबर अध्यक्ष शलभ शर्मा की अध्यक्षता में “संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उद्योग एवं व्यापार से संबंधित नीतिगत विषयों पर एक 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल द्वारा पढ़ा गया। प्रति संलग्न।
 माननीय उप मुख्यमंत्री महोदय श्री बृजेश पाठक जी ने नेशनल चेंबर के मांग पत्र में सभी नीतिगत विषयों को बड़े ही गंभीरता पूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इस मांग पत्र की बातों पर हमारे देश में पूर्व में प्रचलित बेरिंग चिट्ठी की तर्ज पर कार्रवाई की जाएगी।  सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डालती हुई बताया कि 2017 से पूर्व एवं आज प्रदेश की बेहतरी में जमीन आसमान का अंतर आया है।  विधि व्यवस्था, ढांचागत सुविधाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा सुविधाओं आदि सभी में बड़े सुधार किए गए हैं।  उन्होंने आश्वासन दिया कि आगरा की ओर हमारा विशेष ध्यान रहेगा।
इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने माननीय मुख्य अतिथि महोदय के लिए अपने स्वागत भाषण में व्यक्त किया के चेंबर अपनी मांग पत्र के माध्यम से प्रदेश के उद्योग व्यापार को प्रोत्साहन देने की सरकार की मंशा में सहयोग प्रदान करना चाहता है।  नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है।  किंतु यह देखने की आवश्यकता है कि उनका सही कार्यान्वयन हो रहा है या नहीं।  पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि आगरा को प्रदूषण के नाम पर बहुत बड़ी हानि हुई है। कानूनी अड़चनें अब दूर हो रही हैं अतः सरकार को आगरा की ओर ध्यान देने की अधिक आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल द्वारा किया गया.
मंच पर मुख्य अतिथि माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी के साथ चेंबर अध्यक्ष शलभ शर्मा,उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, कार्यक्रम संचालक पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं उत्तर प्रदेश के  प्रमुख उद्यमी अनिल शर्मा आसीन थे।
उपरोक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष शांति स्वरुप गोयल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, मुकेश कुमार अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, श्रीकिशन गोयल,  अनिल अग्रवाल,  मनोज बंसल, योगेश जिंदल, सदस्यों में दिनेश कुमार जैन, अशोक अरोरा, अनिल शाह, रविंद्र अग्रवाल, सचिन सारस्वत, राज किशोर खंडेलवाल, संदीप अरोरा, अनिल जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।