Meeting with Archaeological Survey of India

आगरा विश्व धरोहर ताजमहल के संरक्षण के लिये उचित कदम उठाये जाने में विफल रहने पर पुरातत्व सर्वेक्षण को आढ़े हाथ लेने तथा ताज रखरखाव हेतु नये विकल्प तलाशने के कथन पर चैम्बर ने चिन्ता व्यक्त करते हुऐ कहा कि आगरा के औद्योगिक विकास के लिए वर्तमान पर्यटन उद्योग की बहुत अहम भूमिका है। ताजमहल की सौन्दर्यता प्रभावित होने से निश्चित रूप से ही आगरा का पर्यटन उद्योग प्रभावित होगा जिसके लिए चैम्बर चिन्तित है।
उच्चतम न्यायालय के कथन पर चिन्तित चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने अधीक्षक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से मुलाकात पर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सुझाव दिया कि ताजमहल का सौन्दर्य बचाये रखने के लिए यमुना की डिसिल्टिंग, यमुना की सफाई व नाले टेप किये जाने की आवश्यकता है। प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि यमुना की सफाई न होने के कारण नालों का गंदा पानी प्रवाहित होता रहता हैं जिसमें कीटाणु पनप कर ताज महल की सौन्दर्यता को धब्बा लगा रहे है। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि पूर्व में यमुना की सफाई हेतु आई ड्रौजर मशीन को लखनऊ से वापिस मंगाकर यमुना की डिस्लिटिंग कराई जाए जिससे यमुना में साफ पानी प्रवाहित हो व लगातार जल भराव बना रहे जो ताज की नींव के लिए अति आवश्यक है।
मार्बल के पत्थरों का रंग प्रभावित होने की समस्या पर चैम्बर का कहना था कि एएसआई स्टाॅफ द्वारा एक शू कवर को कई कई बार पर्यटकों को पहनने के लिए दिया जाता है। जिससे गंदे हुए शू कवर से ताजमहल में गंदगी व्याप्त होती रहती है। इसलिए शू कवर को एक बार प्रयोग करने के बाद निर्धारित स्थान पर ही फैंक दिया जाना चाहिए जिससे शू कवर का बार-2 प्रयोग रूक सके। चैम्बर प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिछाई जाने वाली मैटिंग को नियमित रूप से साफ करवाया जाए तथा ऐसी व्यवस्था की जाए कि फब्बारौं के निकट फोटोग्राफी करते पर्यटकों के पैर जल में भीगने के बाद सूख जाए जिसमें ताजमहल में गंदकी न हो। कवरों पर पर्यटकों द्वारा सिक्के फैंके जाने पर भी चैम्बर ने चिन्ता व्यक्त की और कहा कि सिक्के फैंकें जाने से कबरों का स्वरूप खराब हो रहा है। इसके लिए भी एएसआई को कोई प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
प्रतिनिधि मण्डल में चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघल, पर्यटन विकास एवं हवाई अड्डा प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रहलाद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, सीताराम अग्रवाल, आशीष माथुर, अनूप गोयल, संतोष महेश्वरी आदि मुख्य रूप  से उपस्थित रहे।