HOLI MILAN SAMAROH & CULTURAL PROGRAMME

  • चैंबर ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन 
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन 
  • विभिन्न विभागों  के अधिकारी गणों ने पधार कर उद्योग एवं व्यापार को सहयोग का दिया सन्देश 
  • उद्योग एवं व्यापार के हित में चेंबर द्वारा आयोजित गतिविधियों को दिखाया एलईडी पर 
  • सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी 
दिनांक 04  मार्च 2023  को शाम 6 बजे अग्रवन भवन में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी,आगरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।  इस आयोजन में होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
चेंबर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों, पूर्व अध्यक्ष, विभिन्न विभागों से पधारे अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों तथा शहर के गणमान्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उन्हें प्रेम व  उल्लास के प्रतीक होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।  अधिकारीगणों, माननीय राजनेताओं, गणमान्यों एवं मीडिया बंधुओं से उन्होंने अपेक्षा की उद्योग एवं व्यापर को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा दिया जा रहा चैम्बर को सहयोग निरंतर बना रहेगा।
चेंबर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने  बताया कि आगरा के उद्योग एवं व्यापार के हित में भरसक प्रयास किये गए  जिन्हें एक वीडियो फिल्म के माध्यम से एलईडी पर दिखाया गया।
आयोजन समिति के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि होली के त्यौहार पर आपस में प्रेम, मिलन एवं सौहाद्र का आदान प्रदान होता है।  इसी कड़ी में विभिन्न सरकारी एवं अर्धसरकारी और निजी विभागों के अधिकारीयों  समन्यवय एवं सहयोग प्राप्त होने पर उनका अभिनन्दन किया गया। इससे उद्योग एवं व्यापार में आने वाली अड़चने व कठिनाइयां दूर होती हैं और उद्योगों केविकास का मार्ग प्रसस्त होता है।
इस अवसर पर शहर के गणमान्यों  में राकेश गर्ग उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त), विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. धर्मपाल सिंह, विजय शिवहरे,  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन असफाक सैफी, टी एन अग्रवाल सुनील बेकार रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल,  प्रतिभा जिंदल (अग्रवाल महासभा),  महंत योगेशपुरी अध्यक्ष मनः कामेश्वर मठ , मनोज गर्ग महामंत्री टैक्सेशन बार एसोसिएशन, सतीश गु[ता अध्यक्ष टैक्सेशन बार एसोसिएशन, अनुराग उपाध्याय, डॉ. सुशिल गुप्ता, उपाध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव एसोसिएशन आगरा, राजकिशोर खंडेलवाल पूर्व महामंत्री टैक्सेशन बार, रजनीकांत वर्मा – पूर्व अध्यक्ष टैक्सेशन बार, दीपक माहेश्वरी अधिवक्ता.दिगंबर सिंह धाकरे संसद प्रतिनिधि।
विभिन विभागों यथा मज़हर अकरम आयकर आयुक्त, श्रीमती सीता श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर आयकर , अमर ज्योत सिंह एडिशनल डायरेक्टर आयकर , अरुण कुमार डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स, ए जी ऍम टोरेंट पावर विमर्श पंडित, शैलेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त मयंक तिवारी, थानाध्यक्ष  कमला नगर विपिन गौतम, पंजाब नेशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक नारयण पवार, एमएसएमई विकास संस्थान से उप निदेशक बी के यादव, सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा,  श्रम अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ,यूपी पॉलुशन कंट्रोल बोर्ड से   अमरेंद्र सिंह  आदि ने भी चैम्बर के सदस्यों को होली मिलन शुभकानाएं दी।
 कार्यक्रम का सञ्चालन होली मिलन आयोजन समिति के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन होली मिलन आयोजन समिति के समन्यवयक पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल द्वारा किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष, शलभ शर्मा, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल , कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, आयोजन समिति के चेयरमैन अनिल वर्मा , कोऑर्डिनेटर अमर मित्तल , आयोजन समिति के सदस्य पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंघल, श्रीकिशन गोयल, मनोज बंसल, नीतेश अग्रवाल, मनोज गर्ग, सतीश अग्रवाल, तथा पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद  गुप्ता, के के पालीवाल, शांति स्वरुप गोयल, राज कुमार अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, प्रेम सागर अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, प्रमोद कुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, भुवेश अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल सदस्यों में मनोज बंसल, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, गोपाल खंडेलवाल, योगेश जिंदल, अम्बा प्रसाद गर्ग,  सुशिल बंसल, विनय मित्तल,चंद्र मोहन खंडेलवाल, अनिल शाह, अनुराग सिन्हा, पंकज गर्ग, राकेश चौहान, संदीप अरोरा, रोहित कत्याल, अरबिंद शर्मा, दिवाकर महाजन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।