Enhancing Financial Accessibility for SMEs

दिनांक 20 अगस्त 2018 को चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी के अध्यक्षता में चैम्बर भवन में कैनरा बैंक के सहयोग से  “Enhancing Financial Accessibility for SMEs” पर एक सैमिनार का आयोजन किया गया। सैमिनार में कैनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों में क्षेत्रीय कार्यालय से मंडलीय प्रबन्धक सर्वज्ञ शेखर गुप्ता, प्रबन्धक एसएमई सुलभ दिनेश कुमार के अतिरिक्त चीफ मैनेजर नन्द राजकुमार, प्रबन्धक श्रीमती मनीषा यादव, अधिकारी राजीव कालिया द्वारा बैंक के नवीनतम उत्पादों की जानकारी प्रदान की जिसमें करेन्ट अकाउंट प्रीविलेज, के अन्तर्गत पांच लाख रूपये तक कोई कैश हैण्डलिंग तथा  एनईएफटी/आरटीजीएस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।  एक वर्ष में तीन सौ पन्ने तक की चैक बुक पर कोई चार्ज नहीं। औसतन एक लाख और एक लाख से अधिक के तिमाही बेलेंस पर कोई चार्ज नहीं लगेेगा। इसी प्रकार गैलेक्सी बचत खाते , सावधि जमा, टैक प्रोडक्टस एवं ट्रैविल कार्ड के संबध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मुख्य प्रबन्धक ने कैनरा एमएसएसई कैप, कैनरा एमएसई उन्नति, कैनरा कोन्ट्रैक्टर आदि के लाभों संबध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मण्डलीय प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि कैनरा बैंक 1906 से चल रही है। आगरा में 50 साल से संचालित है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इस बैंक में मर्जर होने की असुविधा का भय नहीं है और दुनिया की किसी भी बैंक में दी जाने वाली सुविधाऐं किनारा बैंक में उपलब्ध है। बैठक को बैंक एवं ग्राहकों दोनों के लिए लाभकारी बताया। अपने क्षेत्रीय कार्यालय में नेशनल चैम्बर के साथ शीघ्र बैठक किये जाने का आश्वासन दिया।
बैठक में उपस्थित चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघल, पूर्व अध्यक्ष सीता राम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, आर.एल. गौर, रंजीव गुप्ता, ओपी अग्रवाल, मनीष बंसल, सुरेन्द्र नाथ गुप्ता, जयकिशन गुप्ता, गौरव अग्रवाल, रजत अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।