Communication with IT ministry, New Delhi regarding IT park, IT conclave and IT city in Agra

  • आईटी पार्क को लेकर आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने   चैम्बर के पत्र का लिया तुरंत संज्ञान 
  • एसटीपीआई से मांगा जवाब
  • एसटीपीआई ने कुछ समय और मांगते हुए अप्रैल-मई तक कार्य पूरा करने का किया वायदा 
  • चेंबर के पत्र पर सहमति जताते हुए अप्रैल-मई में ही होगी एक आईटी कॉन्क्लेव संभव 
  • चैम्बर ने व्यक्त की खुशी – जताया आभार 
  • आईटी कॉन्क्लेव होने से आगरा को मिलेगी एक नई दिशा 
  • अप्रैल-मई तक शुरू हो जायेंगे आईटी पार्क में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 
  • आगरा में खुलेंगे गैर प्रदूषणकारी आईटी उद्योग
  • चेंबर द्वारा आगरा का ब्रेन ड्रेन रोकने का प्रयास सफल 
  • आईटी मिनिस्टर ने आगरा में आईटी सिटी की मांग पर भी जताई सहमति 
  • आगरा में आईटी सिटी बनने से आगरा का होगा बहुत बड़ा विकास
दिनांक 15 जनवरी 2021 को नेशनल चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि 23 दिसंबर 2021 को आईटी राज्यमंत्री  राजीव चंद्रशेखर जी आगरा के लिए एक नवीन इंटरनेट एक्सचेंज का लोकार्पण किया था।  उस दरमियान चेंबर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आगरा की आईटी पार्क जो दशकों से प्रतीक्षारत है और कार्य की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए उसे शीघ्र पूरा कर चालू करने की मांग की थी।  आईटी  राज्य  मंत्री द्वारा चेंबर की मांग पर सहमति जताते हुए आईटी पार्क को शीघ्र पूरा कराने का वायदा किया था और तत्काल अपने अधीनस्थ को इस संबंध में निर्देश जारी किए थे। इसके वाद चैम्बर द्वारा उन्हें आईटी पार्क के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने, आगरा में आईटी कॉन्क्लेव कराने एवं आईटी सिटी बनाने के लिए पत्र भेजे गए। आईटी मंत्री द्वारा चैम्बर के पत्र का शीघ्र संज्ञान लिया गया इस उन्होंने ख़ुशी जाहिर की और आईटी मंत्री के प्रति आभार जताया।
नेशनल चैम्बर के आईटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन मयंक मित्तल द्वारा अवगत कराया कि आईटी मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा उन्हें अवगत कराया गया है कि नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के पत्र का शीघ्र संज्ञान लेते हुए आगरा में आईटी पार्क जो दिसंबर 2021 तक पूरा होकर चालू होना था, के संबंध में आईटी मंत्री  राजीव चंद्रशेखर द्वारा एसटीपीआई से जवाब मांगा, जिसमें एसटीपीआई द्वारा बताया गया है कि  एंटीरियर कार्य रह गया है जो अप्रैल-मई तक पूरा हो जायेगा।  मयंक मित्तल ने आगे बताया कि मंत्रालय द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि अप्रैल-मई तक आईटी पार्क का कार्य पूरा होते ही, आईटी कंपनियों को आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन चालू कर दी जाएगी।  आईटी कंपनियों के चयन हेतु एक बोर्ड का गठन होगा और उसके उपरांत आगरा का आईटी पार्क प्लग एंड प्ले आधार पर चालू हो जाएगा।  लखनऊ की एक समिति  इसकी मॉनिटरिंग करेगी।
चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि उम्मीद की जा रही है अब आगरा में आईटी पार्क शीघ्र शुरू हो सकेगा और काफी हद तक आगरा के ब्रेन ड्रेन को रोकने के लिए चैंबर द्वारा की गई पहल की यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
आईटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन मयंक मित्तल ने आगे बताया कि चेंबर द्वारा आईटी मंत्री भेजे गए पत्र में आईटी कॉन्क्लेव की मांग पर भी सहमति जताते हुए बताया कि अभी करोना काल चल रहा है। किंतु  अप्रैल-मई तक आगरा में एसटीपीआई के प्री-लांच के अवसर एक आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जाएगा।  चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि  आगरा में आईटी कॉन्क्लेव होने से आईटी उद्योग के लिए आगरा की उपयुक्तता का बेहतर रूप से प्रचार-प्रसार हो सकेगा। इससे की आईटी बड़ी कंपनियां आगरा के लिए आकर्षित होंगी।
आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा आगरा विजिट के दौरान आगरा को आईटी के क्षेत्र में  मिनी हैदराबाद या मिनी बैंगलोर के स्थान पर “बड़ा आगरा” बनाने का वादा किया था।  चेंबर द्वारा भेजे गए पत्र में आगरा में आईटी सिटी की मांग मंत्री महोदय द्वारा अपनी सैद्धांतिक सहमति जताते हुए कहा है कि आगरा में आईडी सिटी बनाई जाएगी।  इस संबंध में उन्होंने चेंबर से पृथक रूप से विस्तारपूर्वक पहल करने की उम्मीद की है।  चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि यदि आगरा में आईटी सिटी की स्थापना हो जाती है तो आगरा में आईटी पार्क के प्रारंभ होने से और आईडी सिटी बनने से आगरा में गैर प्रदूषणकारी आईटी उद्योग भारी संख्या खुल सकेंगे और इससे आगरा का बहुत बड़ा विकास होगा।