News

Meeting with Chief General Manager of GAIL Gas Limited, Agra

दिनांक 27 अप्रैल, 2023 को चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल गेल गैस इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय कुमार जिन्दल से मिला। जिसमें यह मांग की गई कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार 292 इकाइयों में से जो इकाइयां गैस लेने से वंचित रह गई हैं। उन्हें गैस दी जाये।  इस श्री जिन्दल ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि कांच एवं ढलाई की उन इकाइयों को जो प्रदूषण नियंत्रण में 20 स्कोर तक मेंटेन किये हुए है,

Meeting with Mr. R. K. Singh, Chairman UPERC

दिनांक 27 अप्रैल, 2023 को चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में उ0 प्र0 विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आर के सिंह से आर बी एस कालेज सभागार में एक शिष्टाचार भेंट की। विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री विष्णु कुमार अग्रवाल द्वारा उद्योग एवं व्यापार के हित में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा पुरजोर मांग की गई कि उद्योग एवं रिहायशी नये कनेक्शन के नियमों में सरलीकरण किया जाये। नवीन एवं अतिरिक्त कनेक्शन लेने के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस होना चाहिए। महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्यों की तरह विद्युत दर होनी चाहिए। आगरा में लाइन लॉस 65 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत हो गया है। जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए। एलटी कनेक्शन पर इलेक्ट्रिफिकेशन चार्ज नहीं लगना चाहिए। आगरा में टीटीजेड होने के कारण मानदंड बहुत कड़े हैं। अतः विद्युत दर को उद्यमी मित्र की तरह रखना चाहिए। नियमों में बदलाव आज के समय के अनुसार होने चाहिए।

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल,

Meeting with FICCI & IPSOS w r t Ground Level Challenges of MSME units

  • फिक्की एवं एमएसएमई की समस्याओं के अध्ययन हेतु नियुक्त इप्सोस के साथ हुयी बैठक 
  • एमएसएमई की जमीनी स्तर की चुनौतियों पर हुयी चर्चा 
  • सिंगल विंडो सिस्टम नहीं है प्रभावी – चक्कर लगाने पड़ते हैं विभागों के बार बार, उत्पीड़न की बानी रहती है संभावना 
  • एमएसएमई को चलाने या नई स्टार्टअप के लिए उद्यमियों बना रहता है भय का माहौल 
  • कोई भी विभाग निकल देता है वर्षों पुराना बकाया – किसी भी अनुमति के लिए मांगे जाते वर्षों पुराने दस्तावेज 
  • कारोबार की सीमा छोटे कॉर्पोरेट के बराबर करने से एमएसएमई को योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ 
  • डिजिटलाइजेशन में ऑनलाइन  प्रक्रिया है जटिल –

Earthday

  • 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर चेंबर ने पर्यावरण बचाने पर किया मंथन 
  • सभी जगह विलायती बबूल के बढ़ने(उगने) पर व्यक्त की चिंता
  • विलायती बबूल की 21 मीटर लंबी जड़ सोख रही है भूगर्भ जलस्तर को
  • विलायती बबूल की वजह से नहीं उग रहे अन्य छायादार एवं फलदार वृक्ष 
  • पूरे जनपद को किया जाये विलायती बबूल मुक्त  
दिनांक 22 अप्रैल 2023 को पृथ्वी दिवस के वार्षिक आयोजन के अवसर पर चेंबर द्वारा पर्यावरण बचाने पर चिंता व्यक्त की गई।  अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि दशकों पूर्व से सभी स्थानों पर विलायती बबूल निरंतर बढ़ रहे हैं जिसके कारण नदी किनारे,

MEETING OF MSME UNITS DEVELOPMENT & AWARENSS CELL

  • एमएसएमई यूनिट्स विकास प्रकोष्ठ की हुई बैठक।
  • राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार योजना के संशोधित दिशा निर्देश भेजे गए सभी सदस्यों को।
  • शीघ्र होगी एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा के साथ बैठक।
  • खरीद एवं विपणन योजना, उद्यमशीलता एवं कौशल विकास, एमएसएमई इंनोवेशन पर होगी वृहद बैठक।
  • एमएसएमई इकाइयों को जारी कराये जाएंगे उद्योग आधार।

दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को चैम्बर भवन में सायं 5.00 बजे अध्यक्ष राजेश गोयल एवं एमएसएमई इकाई विकास एवं जागरूकता प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। प्रकोष्ठ चेयरमैन संजय गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार योजना में संशोधित दिशा निर्देश केन्द्र सरकार द्वारा जारी कर दिये गये हैं। ये दिशा निर्देश 2022-23 से 2025-26 तक के लिए जारी किये गये हैं। जिन्हें सभी सदस्यों को भेजा जा रहा है।

चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि एमएसएमई इकाईयों के लिए उद्योग आधार बहुत जरूरी है। अतः एमएसएमई विभाग के साथ शीघ्र बैठक कर सभी एमएसएमई इकाइयों को उद्योग आधार जारी करवायें जायेंगे। संजय गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा एमएसएमई इकाइयों के विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई जा रही हैं। जिन पर विस्तृत चर्चा हेतु शीघ्र ही एमएसएमई विभाग के साथ एक वृहद बैठक आयोजित की जायेगी। प्रथम बैठक में खरीद एवं विपणन योजना,

Outreach programme on Specified Financial Transaction of High Value Transactions organized by Income Tax Deptt.

  • चैम्बर के आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा ने स्पेसिफाइड फाइनेंशियल ट्रांसजेक्शन ऑफ हाई वैल्यू ट्रांसजेक्शन आउटरीच प्रोग्राम में दिखाई सक्रियता।

दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को आयकर विभाग द्वारा आयकर भवन में एक आउटरीच प्रोग्राम किया गया। जिसमें श्रीमती सुमाना सेन (डायरेक्टर इनकम टैक्स इंवेस्टीगेशन एवं क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन कानपुर) मुख्य अतिथि थी। इस कार्यक्रम में स्पेसिफाइड फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन ऑफ हाई वैल्यू ट्रांसजेक्शन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। चैम्बर की ओर से आयकर प्रकोश्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा,

Participation of NCIC President in PNB 129th Foundation Day celebration as a Chief Guest

  • पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया अपना 129वां स्थापना दिवस समारोह।
  • नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल को मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बनाया मुख्य अतिथि।
दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय आगरा द्वारा बैंक का 129वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया। बैंक अधिकारियों द्वारा चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल का माल्यार्पण कर शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के प्रथम खाता धारक एवं स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं केक काटकर इस समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंक के उपमंडल प्रबंधक पंकज जी एवं सहायक मंडल प्रबंधक बलदेव सिंह पंवार जी उपस्थित थे। बैंक अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पंजाब नेशनल बैंक देश की प्रथम स्वदेशी बैंक है। इसकी स्थापना 12 अप्रैल,

Courtesy meeting with Addl. Police Commissioner Agra

  • चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने आगरा एडिशनल पुलिस कमिश्नर से की शिष्टाचार भेंट।
  • नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल को दी शुभकामनाएं।
  • उद्यमी एवं व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के लिए शीघ्र करेंगे बैठक।

दिनांक 10 अप्रैल, 2023 को अपराह्न 3 बजे चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में चैम्बर के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी से उनके कार्यालय में एक शिष्टाचार भेंट की। श्री चौधरी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल को शुभकामनाएं प्रेषित कीं

प्रतिनिधिमण्डल द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि नेशनल चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स,

Jodhpur Jhal Reservoir

  • जोधपुर झाल जलाशय की कार्य योजना शीघ्रता से पूरी कराई जाये।
  • आगरा के संभावित जलाशयों एवं उनके वास्तविक मैपिंग कराने को चैम्बर तैयार।
  • लिखेगा प्रशासन को पत्र।
  • जोधपुर झाल जलाशय जोड़ता है आगरा एवं मथुरा को।
  • आगरा में गिरते भूगर्भ स्तर पर चैम्बर ने जताई चिन्ता।
  • शास्त्रीपुरम में जलाशय सम्भावना को अमृत योजना से जोड़ने का करेंगे प्रयास।
  • आगरा रजवाह की टेल है शास्त्रीपुरम में – 1.5 किलोमीटर तक जलाशय के रुप में किया जा सकता है विकसित।
  • यह आगरा में पर्यटन का सबसे अधिक हिट पाइंट बन सकता है।

दिनांक 8 अप्रैल,

Forming of committees & cells for the development of Trade & Industry of Agra

  • आगरा के उद्योग एवं व्यापार के विकास के लिए चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने किया समितियों एवं प्रकोष्ठों का गठन।
  • पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को जन सम्पर्क एवं समन्वय की दी अहम भूमिका।
  • पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल बने वित्त समिति एवं कार्यक्रम तथा जीएसटी के चेयरमैन।
  • पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल बने सदस्यता एवं प्रषासनिक समिति के चेयरमैन।
  • पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार वार्ष्णेय बने कोर समिति के चेयरमैन।
  • पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता को बनाया ’’धर्मपाल विद्यार्थी व्याख्यान माला’’ समिति का चेयरमैन।

दिनांक 7 अप्रैल,