Blog

MEETING WITH THIRD PARTY AGENCY (ADORNMENT ENGINEERS INDIA PVT. LTD) APPROVED “FOR FIT FOR USE” CERTIFICATE

  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार फिट फॉर यूज सर्टिफिकेट की आवश्यकता।
  • आंतरिक पाइपलाइन का नियमित रखरखाव जरुरी।
  • आंतरिक पाइपलाइन की उपयुक्तता एवं अखंडता की जांच प्रत्येक 3 वर्ष बाद।
दिनांक 3 जून,

MOU WITH SYNERGY PLUS HOSPITAL

  • सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल चैम्बर के सदस्यों को उपचार में देगा विशेष सुविधाएं।
  • कॉल पर निःशुल्क एम्बुलेंस उपलब्ध।
  • आपातकालीन उपचार में प्राथमिकता।
  • डेडिकेटेड मार्गदर्शन।
दिनांक 02 जून,

MEETING WITH ENFORCEMENT OFFICERS – EPFO AGRA

  • फर्जी शिकायत पर कारखानों में न करें मेरी 
  • निरीक्षण से पूर्व चेंबर को करें सूचित 
  • कर्मचारी पीएफ अंशदान कटाने को नहीं है तैयार 
  • दोनों अंशदान नियोक्ताओं  के लिए भारी 
  • नैतिक दायित्व समझ कर करें वैधानिक अनुपालन
  • कर्मचारी के जीवन में नामांकन प्रपत्र का है बहुत बड़ा रोल
  • 20 कर्मचारी होने पर भविष्य निधि का प्रावधान होता है लागू
  • 60 साल से अधिक आयु होने पर कर्मचारी का अंशदान रहेगा जारी किंतु अंशदान जमा नहीं होगा पेंशन फंड में
दिनांक 1 जून 2023 को शाम 5:30 बजे चेंबर भवन में चेंबर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आगरा के प्रवर्तन अधिकारी दयानिधि एवं मनोरंजन के साथ एक बैठक हुई।  बैठक में दोनों प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि के संबंध में वैधानिक अनुपालन को नैतिक दायित्व से जोड़कर जानकारी प्रदान की गयी। 
चेंबर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि फर्जी शिकायत मिलने पर कारखानों में एकाएक निरीक्षण नहीं किया जाए।  शिकायत के संबंध में चेंबर को सूचित किया जाए। चेंबर विभाग का सहयोग करने के लिए तत्पर है।  श्रम कल्याण प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री किशन गोयल ने कहा कि ट्रेड यूनियन के नेताओं द्वारा निजी स्वार्थ के कारण प्राय झूठी शिकायत की जाती है और उस झूठी शिकायत का संज्ञान लेकर कारखानों में निरीक्षण के नाम पर उत्पीड़न किया जाता है।  अतः जब तक कोई ठोस साक्ष्य न हो तब तक निरीक्षण  किया  जाए।  छोटे बड़ी मुश्किल से चलाये जा रहे हैं।  भारी  विषम परिस्थियों में उद्योगों चलाते हुए सरकार को राजस्व देने के साथ साथ सैकड़ों परिवारों का पेट पालन करता है।  अतः छोटे छोटे उद्यमियों को अनावश्यक परेशां न किया जाये।  अधिवक्ता  अनिल अग्रवाल ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि में अंशदान की दर काफी अधिक है।  इस कारण कर्मचारी को अपनी मासिक वेतन में से अंशदान कटाने में परेशानी होती है।  अतः अंशदान की दर कम की जाए।  इससे कर्मचारी एवं नियोक्ता दोनों को आसानी होगी और वैधानिक अनुपालन भी अधिक होगा। चैम्बर इस संबंध में सरकार को सुझाव भेजेगा।  दोनों प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा नामांकन प्रपत्र के महत्व को समझाया गया और बताया कि आपके  कर्मचारी के लिए सामाजिक सुरक्षा हेतु वैधानिक अनुपालन बहुत ही जरुरी है।  
बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल,

AWARENESS PROGRAMME ON SOLAR ENERGY

  • सौर ऊर्जा में पूरे उत्तर प्रदेश में आगरा तृतीय स्थान पर।
  • उत्तर प्रदेश के समस्त नगर निगम परिवर्तित हुए सोलर एनर्जी में।
  • नेट बिलिंग में 3.58 रुपये प्रति यूनिट से देगा विद्युत वितरण कम्पनी।
  • किसानों के लिए सिंचाई पम्प लगाने पर भारत सरकार और केंद्र सरकार से मिलाकर 90 प्रतिशत तक छूट।

31 मई,

DEMAND OF YAMUNA RIVER CRUISE IN BRIJ KSHETRA

  • क्षेत्र में तीर्थ के साथ-साथ पर्यटन का हो विकास
  • ब्रज क्षेत्र में यमुना नदी प्रवाहित होती है मथुरा वृंदावन गोकुल आगरा बटेश्वर में
  • बनारस में गंगा विलास की तर्ज पर ब्रज क्षेत्र में बने यमुना रिवर क्रूज
  • उत्तर प्रदेश टूरिज्म पॉलिसी 2022 में वर्णित ब्रज आध्यात्मिक सर्किट के रूप में किया गया है चिन्हित।
ब्रज क्षेत्र में तीर्थ के साथ-साथ पर्यटन के विकास हेतु आज दिनांक 29 मार्च 2023  को माननीय मुख्यमंत्री,

MEETING HON’BLE MINISTER FOR URBAN DEVELOPMENT, UP. GOVERNMENT

  • शहरी विकास मंत्री से चैम्बर ने की शिष्टाचार भेंट।
  • भूखंड फ्री-होल्ड किये जाने एवं गृहकर की विसंगतियों के संबंध में उठाए मुद्दे।
  • प्रस्तावित भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित।
  • औद्योगिक सम्मेलन में ’पुरातन सामर्थ्य के साथ नया भारत’ का हो व्यापक प्रचार-प्रसार,

ELECTRICITY CAMP MEETING AS PER INSTRUVCTIONS OF UPERC

– मासिक विद्युत शिविर का आयोजन
दिनांक 10 मई, 2023 को सायं 4.30 बजे टोरेन्ट पावर लि. के कार्यालय शंकर प्लाजा, जीवनी मंडी, आगरा में यूपीईआरसी मासिक विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। विद्युत शिविर में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स,

PRESS NOTE ON MEETING WITH THE OFFICERS OF MPIDC

  • मध्य प्रदेश सरकार ने आगरा के उद्यमियों को सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र (मुरैना) में किया आमंत्रित।
  • 157.37 एकड़ में भारत सरकार द्वारा किया गया है औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास।
दिनांक 09 मई,