AWARENESS PROGRAMME ON SOLAR ENERGY

  • सौर ऊर्जा में पूरे उत्तर प्रदेश में आगरा तृतीय स्थान पर।
  • उत्तर प्रदेश के समस्त नगर निगम परिवर्तित हुए सोलर एनर्जी में।
  • नेट बिलिंग में 3.58 रुपये प्रति यूनिट से देगा विद्युत वितरण कम्पनी।
  • किसानों के लिए सिंचाई पम्प लगाने पर भारत सरकार और केंद्र सरकार से मिलाकर 90 प्रतिशत तक छूट।

31 मई, 2023 को सायं 4 बजे चैम्बर भवन में सौर ऊर्जा पर एक जागरूकता कार्यक्रम चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में यूपी नेडा, आगरा से परियोजना अधिकारी  पी. एन. पांडेय द्वारा घरेलू एवं कमर्शियल सोलर प्लांट सिस्टम लगाने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही छूट, तकनीकी एक सामान्य जानकारी विस्तार पूर्वक बताई। पांडेय जी ने कहा कि आज आगरा पूरे उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा में तृतीय स्थान पर है। साथ ही आगरा में कमला नगर क्षेत्र को पूर्ण सोलर सिटी घोषित करना चाहिए। उ0प्र0 में सौर ऊर्जा क्षेत्र में प्रथम स्थान पर लखनऊ, द्वितीय स्थान पर गाजियाबाद एवं तृतीय स्थान पर आगरा आता है। उ0प्र0 के समस्त नगर निगम सोलर एनर्जी में परिवर्तित हो चुके हैं।

बैठक का संचालन कर रहे पूर्वअध्यक्ष एवं चेयरमैन नागरिक सुविधा एवं शहरी विकास प्रकोष्ठ सीताराम अग्रवाल ने बताया कि आगरा में सौर ऊर्जा पर बहुत काम हो सका है। चैम्बर द्वारा पन्द्रह वर्ष से इसमें प्रयास किया जा रहा है। इसे देश का द्वितीय सोलर सिटी घोषित किया गया था। सौर ऊर्जा पर पुनः 2-3 जागरुकता कार्यक्रम कराये जायेंगे ताकि आगरा में सोर ऊर्जा को तेजी से बढ़ावा मिले।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि घरेलू कनेक्शन पर नेट मीटरिंग, नेट बिलिंग हो चुकी है। हम चाहते हैं कि आगरा में ताज संरक्षित क्षेत्र में कमर्शियल कनेक्शन पर भी नेट मीटरिंग एवं नेट बिलिंग दिया जाये। आगरा में 300 शीतगृह है। नेट मीटरिंग से सौर ऊर्जा को तेजी से बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना अधिकारी पी. एन. पाण्डेय ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 1 से 3 किलोवॉट तक सोलर प्लांट पर 14588/- रुपये प्रति किलोवाट की दर से छूट दी जाती है। उ0 प्र0 राज्य सरकार द्वारा 1 किलोवॉट पर 15 हजार की और 2 किलोवाट एवं 2 से अधिक किलोवाट पर अधिकतम 30 हजार रुपये की छूट दी जाती है। इसके अलावा पांडेय ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाष डाला।
पूर्वअध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि कमर्शियल कनेक्शन पर नेट बिलिंग की सुविधा हो गई है। नेट मीटरिंग के लिए चैम्बर भारत सरकार से मांग करने जा रहा है।
धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनोज बंसल द्वारा किया गया। सोलर ऊर्जा में नेट मीटरिंग से सम्बन्धित किसी समस्या एवं जानकारी हेतु टोरेंट पावर लि. से अजय कुमार गुप्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह, शलभ शर्मा, सदस्यों में राकेश सिंघल, दीपेन्द्र अग्रवाल, गोविन्द प्रसाद सिंघल, षिवांग अग्रवाल, नवनीत पॉल, सुनील गर्ग, नीरज अग्रवाल, रजत सुराना, सावन, सतीष अग्रवाल, अनूप मित्तल, बी. के. सिंह, नारायण बहरानी, विमल राठौर, प्रशांत गुप्ता आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।