Blog

Participation of NCIC President in PNB 129th Foundation Day celebration as a Chief Guest

  • पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया अपना 129वां स्थापना दिवस समारोह।
  • नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल को मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बनाया मुख्य अतिथि।
दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय आगरा द्वारा बैंक का 129वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया। बैंक अधिकारियों द्वारा चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल का माल्यार्पण कर शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के प्रथम खाता धारक एवं स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं केक काटकर इस समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंक के उपमंडल प्रबंधक पंकज जी एवं सहायक मंडल प्रबंधक बलदेव सिंह पंवार जी उपस्थित थे। बैंक अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पंजाब नेशनल बैंक देश की प्रथम स्वदेशी बैंक है। इसकी स्थापना 12 अप्रैल,

Courtesy meeting with Addl. Police Commissioner Agra

  • चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने आगरा एडिशनल पुलिस कमिश्नर से की शिष्टाचार भेंट।
  • नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल को दी शुभकामनाएं।
  • उद्यमी एवं व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के लिए शीघ्र करेंगे बैठक।

दिनांक 10 अप्रैल,

Jodhpur Jhal Reservoir

  • जोधपुर झाल जलाशय की कार्य योजना शीघ्रता से पूरी कराई जाये।
  • आगरा के संभावित जलाशयों एवं उनके वास्तविक मैपिंग कराने को चैम्बर तैयार।
  • लिखेगा प्रशासन को पत्र।
  • जोधपुर झाल जलाशय जोड़ता है आगरा एवं मथुरा को।
  • आगरा में गिरते भूगर्भ स्तर पर चैम्बर ने जताई चिन्ता।
  • शास्त्रीपुरम में जलाशय सम्भावना को अमृत योजना से जोड़ने का करेंगे प्रयास।
  • आगरा रजवाह की टेल है शास्त्रीपुरम में –

Forming of committees & cells for the development of Trade & Industry of Agra

  • आगरा के उद्योग एवं व्यापार के विकास के लिए चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने किया समितियों एवं प्रकोष्ठों का गठन।
  • पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को जन सम्पर्क एवं समन्वय की दी अहम भूमिका।
  • पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल बने वित्त समिति एवं कार्यक्रम तथा जीएसटी के चेयरमैन।
  • पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल बने सदस्यता एवं प्रषासनिक समिति के चेयरमैन।
  • पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार वार्ष्णेय बने कोर समिति के चेयरमैन।
  • पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता को बनाया ’’धर्मपाल विद्यार्थी व्याख्यान माला’’ समिति का चेयरमैन।

दिनांक 7 अप्रैल,

Demand for NLU in Agra

    • आगरा में एन.एल.यू. (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) की हो स्थापना।
    • आगरा शिक्षा के क्षेत्र में है अग्रणी – एन.एल.यू. (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) के लिए आगरा उपयुक्त।
    • 2021 में चैम्बर ने विधि एवं न्याय मंत्री श्रीमान किरन रिजूजी को पत्र लिखकर की थी मांग।
    • श्री रिजूजी ने चैम्बर की मांग पर शीघ्र लिया था संज्ञान।
    • मुख्य सचिव उ0प्र0 एवं बार काउंसिल ऑफ इण्डिया को उचित कार्यवाही के लिये किया था अग्रेसित।
    • आगरा कॉलेज के विधि संकाय के विस्तारीकरण से हो सकता है उद्देश्य पूर्ति।

चैम्बर द्वारा आगरा के विकास हेतु आगरा में एन.एल.यू.

Assuming charge by newly elected President, Vice Presidents & Treasurer and New Executive Committee

  • चैम्बर के नव सत्र 2023-24 का शुभारम्भ
  • नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल ने टीम के साथ ग्रहण किया पदभार।
  • निवर्तमान अध्यक्ष शलभ शर्मा व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने नयी समिति को प्रेषित की बधाईयां।
  • इस अवसर पर काफी संख्या में उपस्थित रहे पूर्वअध्यक्ष।
  • अध्यक्ष राजेश गोयल ने उद्योग एवं व्यापार के लिए बताई अपनी कार्य योजनाएं।
दिनांक 1 मार्च,

Meeting with Dy. Chief Minister, U. P. Govt.

  • उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक जी के साथ संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन
  • उद्योग एवं व्यापार से संबंधित नीतिगत विषयों पर सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन
  • बैरिंग चिट्ठी की तर्ज पर शीघ्र होगी सकारात्मक कार्रवाई  
  • आगरा की ओर रहेगा विशेष ध्यान
दिनांक 20 मार्च 2023 को शाम 4:00 बजे होटल क्लार्क शिराज आगरा में उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी के साथ नेशनल चैंबर अध्यक्ष शलभ शर्मा की अध्यक्षता में “संवाद”

Election results of National Chamber of Industries and Commerce, U.P., Agra

वर्ष 2023-24 हेतु चैम्बर चुनाव हुआ सम्पन्न।

  • राजेश गोयल बने चैम्बर के नये अध्यक्ष निर्विरोध।
  • उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद मतदान हुआ पूर्ण।
  • उपाध्यक्ष पद पर विजेता रहे – अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल
  • कोषाध्यक्ष पद पर विजेता रहे –

HOLI MILAN SAMAROH & CULTURAL PROGRAMME

  • चैंबर ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन 
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन 
  • विभिन्न विभागों  के अधिकारी गणों ने पधार कर उद्योग एवं व्यापार को सहयोग का दिया सन्देश 
  • उद्योग एवं व्यापार के हित में चेंबर द्वारा आयोजित गतिविधियों को दिखाया एलईडी पर 
  • सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी 
दिनांक 04  मार्च 2023  को शाम 6 बजे अग्रवन भवन में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स,