Blog

Meeting on Rain Water Harvesting & Tree Plantation

  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वृक्षारोपण विषय पर अति महत्वपूर्ण बैठक का किया गया आयोजन।
  • रेन वाटर स्ट्रक्चर चालू रहनी चाहिए।
  • आगरा में क्षेत्रवार जलस्तर की चैम्बर ने मांगी जानकारी।
  • चैम्बर की समस्त उद्यमियों से अपील अपने कारखानों के क्षेत्र में करें वृक्षारोपण।
  • भूगर्भ जल की समस्या अगर यही हालात रहे तो आने वाली पीड़ी की आंखों में ही दिखेगा पानी।
  • भूगर्भ जल पर पूरे समाज का है अधिकार –

Income Tax outreach programme organised by CIT Exemption

  • आयकर आयुक्त एग्जेम्शन लखनऊ द्वारा किया गया आउटरीच एवं जागरूकता कार्यक्रम।
  • नेशनल चैम्बर ने किया प्रतिनिधित्व।
  • कार्यक्रम की मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती रेनू जौहरी जी का चैम्बर ने किया स्वागत।
  • धर्मार्थ संस्थाओं के पंजीकरण एवं फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स एण्ड नेसेसरी कम्प्लाइनसेस तथा आवश्यक कानूनी कार्यवाहियों पर हुई चर्चा।

दिनांक 03 मई,

Meeting of Tourism, Handicrafts and Airport cell

  • सिविल टर्मिनल की बाउण्ड्री वॉल बन चुकी है इसे निर्माण हेतु सौंपा जाये एएआई को।
  • जोड़ा जाये सभी बड़े शहरों एवं पर्यटकों स्थलों से।
  • जिन उड़ानों में पर्याप्त यातायात मिल रहा है उन्हें किया जाये नियमित।
  • यमुना नदी में कराई जाये डि-सिल्टिंग एवं नगला पेमा पर स्वीकृत चैक डेक का निर्माण हो शीघ्र।
  • ताजमहल एवं अन्य स्मारकों में रात्रि में हो सुरक्षा मानकों के साथ साफ्ट लाइट की व्यवस्था।
  • इसके लिए केन्द्र सरकार करें पैरवी माननीय उच्चतम न्यायालय में।
  • पूर्णिमा से दो दिन पूर्व एवं दो दिन बाद पर्यटकों को ताजमहल देखने की अनुमति हो सेन्ट्रल टेंक तक।
  • अटल जी के जन्मस्थली एवं शिवालयों की नगरी बटेश्वर को किया जाये विकसित।

दिनांक 28 अप्रैल,

Meeting with Chief General Manager of GAIL Gas Limited, Agra

दिनांक 27 अप्रैल, 2023 को चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल गेल गैस इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय कुमार जिन्दल से मिला। जिसमें यह मांग की गई कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार 292 इकाइयों में से जो इकाइयां गैस लेने से वंचित रह गई हैं। उन्हें गैस दी जाये।  इस श्री जिन्दल ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि कांच एवं ढलाई की उन इकाइयों को जो प्रदूषण नियंत्रण में 20 स्कोर तक मेंटेन किये हुए है,

Meeting with Mr. R. K. Singh, Chairman UPERC

दिनांक 27 अप्रैल, 2023 को चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में उ0 प्र0 विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आर के सिंह से आर बी एस कालेज सभागार में एक शिष्टाचार भेंट की। विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री विष्णु कुमार अग्रवाल द्वारा उद्योग एवं व्यापार के हित में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा पुरजोर मांग की गई कि उद्योग एवं रिहायशी नये कनेक्शन के नियमों में सरलीकरण किया जाये। नवीन एवं अतिरिक्त कनेक्शन लेने के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस होना चाहिए। महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्यों की तरह विद्युत दर होनी चाहिए। आगरा में लाइन लॉस 65 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत हो गया है। जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए। एलटी कनेक्शन पर इलेक्ट्रिफिकेशन चार्ज नहीं लगना चाहिए। आगरा में टीटीजेड होने के कारण मानदंड बहुत कड़े हैं। अतः विद्युत दर को उद्यमी मित्र की तरह रखना चाहिए। नियमों में बदलाव आज के समय के अनुसार होने चाहिए।

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल,

Meeting with FICCI & IPSOS w r t Ground Level Challenges of MSME units

  • फिक्की एवं एमएसएमई की समस्याओं के अध्ययन हेतु नियुक्त इप्सोस के साथ हुयी बैठक 
  • एमएसएमई की जमीनी स्तर की चुनौतियों पर हुयी चर्चा 
  • सिंगल विंडो सिस्टम नहीं है प्रभावी – चक्कर लगाने पड़ते हैं विभागों के बार बार,

Earthday

  • 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर चेंबर ने पर्यावरण बचाने पर किया मंथन 
  • सभी जगह विलायती बबूल के बढ़ने(उगने) पर व्यक्त की चिंता
  • विलायती बबूल की 21 मीटर लंबी जड़ सोख रही है भूगर्भ जलस्तर को
  • विलायती बबूल की वजह से नहीं उग रहे अन्य छायादार एवं फलदार वृक्ष 
  • पूरे जनपद को किया जाये विलायती बबूल मुक्त  
दिनांक 22 अप्रैल 2023 को पृथ्वी दिवस के वार्षिक आयोजन के अवसर पर चेंबर द्वारा पर्यावरण बचाने पर चिंता व्यक्त की गई।  अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि दशकों पूर्व से सभी स्थानों पर विलायती बबूल निरंतर बढ़ रहे हैं जिसके कारण नदी किनारे,

MEETING OF MSME UNITS DEVELOPMENT & AWARENSS CELL

  • एमएसएमई यूनिट्स विकास प्रकोष्ठ की हुई बैठक।
  • राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार योजना के संशोधित दिशा निर्देश भेजे गए सभी सदस्यों को।
  • शीघ्र होगी एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा के साथ बैठक।
  • खरीद एवं विपणन योजना,

Outreach programme on Specified Financial Transaction of High Value Transactions organized by Income Tax Deptt.

  • चैम्बर के आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा ने स्पेसिफाइड फाइनेंशियल ट्रांसजेक्शन ऑफ हाई वैल्यू ट्रांसजेक्शन आउटरीच प्रोग्राम में दिखाई सक्रियता।

दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को आयकर विभाग द्वारा आयकर भवन में एक आउटरीच प्रोग्राम किया गया। जिसमें श्रीमती सुमाना सेन (डायरेक्टर इनकम टैक्स इंवेस्टीगेशन एवं क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन कानपुर) मुख्य अतिथि थी। इस कार्यक्रम में स्पेसिफाइड फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन ऑफ हाई वैल्यू ट्रांसजेक्शन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। चैम्बर की ओर से आयकर प्रकोश्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा,