Monthly Archives: April 2022

Meeting with Nagar Ayukta – Nikhil Tikaram Funde, IAS

  • प्रेषित किया 20 सूत्रीय प्रतिवेदन
  • उद्योग बंधू की तर्ज पर चेंबर के साथ नगर निगम की प्रत्येक माह होगी बैठक – नगर आयुक्त फुंडे
  • एकमुश्त समाधान योजना पुनः लागू करने के लिए की जा रही है तैयारी
  • कमर्शियल भवनों को भी किया जायेगा शामिल
  • अपडेशन की वजह से वेब बंद है – 1 मई से पुनः चालू होगी
  • जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए ई नगर सेवा का लें लाभ
  • म्यूटेशन होने की सूचना देना की जाएगी शुरू
  • अमृत योजना के तहत गंगाजल प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है –

New President & Team assumes charge of National Chamber

  • नवीन सत्र 2022-23 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष शलभ शर्मा ने किया पदभार ग्रहण
  • बताईं अपनी प्राथमिकताएं
  • चलेंगे सबको साथ लेकर
  • उद्योग-व्यापार के साथ-साथ जन समस्यायों का भी रखेंगे ध्यान
दिनांक 1 अप्रैल 2022 को प्रातः 11 बजे चैम्बर भवन में वर्ष 2022-23 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष शलभ शर्मा ने अपने साथी उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, संजय कुमार गोयल एवं कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों के साथ पदभार ग्रहण किया और पदभार ग्रहण करने से पूर्व परमपरा के अनुसार पूजा अर्चना की।   इस अवसर पर तमाम पूर्व अध्यक्षों ने नई कार्यकारिणी को अपनी  शुभकामनाएं प्रेषित की और चैम्बर की गतिविधियों में अपना मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया।
अध्यक्ष शलभ शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के अवसर पर  अपनी प्राथमिकताएं बताई और कहा कि उद्योग एवं व्यापार के साथ-साथ जन सामान्य की समस्याओं को भी ध्यान में रखा जाएगा क्योंकि प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से उद्योग एवं व्यापार मूल रूप से जन सामान्य जुड़े हैं और जन सामान्य की समस्यायों से प्रभावित होते  हैं। उन्होंने आगे बताया कि पूर्व अध्यक्षों के सुझावों  के अनुसार आगरा में आई टी उद्योगों को बढ़ावा देने,