News

व्यापारियों का आभार व्यक्त करने आये नवनिर्वाचित विधायक का चैम्बर ने किया स्वागत

आगरा। आगरा उत्तर क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल का चैम्बर के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा व्यापार में आ रही कुछ समस्याओं को भी नवनिर्वाचित विधायक के समक्ष रखा गया।

विधान सभा चुनाव में व्यापारियों द्वारा दिये गए समर्थन का आभार व्यक्त करने पुरूषोत्तम खण्डेलवाल कल चैम्बर कार्यालय पहुंचे। पुरूषोत्तम खण्डेलवाल ने चैम्बर सभागार में उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल ने नवनिर्वाचित विधायक को मोतियों की माला भेंट की तथा उपाध्यक्ष संजय गोयल,

विद्युत मासिक शिविर का आयोजन: 20 समस्याओं का निस्तारण

आगरा। नेशनल चैम्बर द्वारा विद्युत मासिक शिविर का अयोजन एम जी रोड स्थित टोरन्ट पाॅवर लि0 के कार्यालय एडमिनस्ट्रेशन ब्लाॅक, कोटसन बिल्डिंग में किया गया जिसमें नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू.पी., आगरा के विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्नू भगवान अग्रवाल द्वारा उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को प्रेषित किया। कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं की लगभग 20 समस्याओं का समाधान किया गया। चेयरमैन ने समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारियों को धन्यवाद दिया तथा अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बिजली की व्यबस्था के ऊपर विचार किया गया जिसमें आष्वासन दिया गया कि टोरंट सप्लाई जारी रखने को प्रयासरत है।

टोरन्ट की ओर से उपाध्यक्ष एसएस शर्मा,

WRAP Certification for Leather Industry कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 30-05-19 को WRAP Certification for Leather Industry कार्यक्रम का आयोजन आगरा ट्रेड सेन्टर, सींघना, एनएच-2 पर किया गया। इस दौरान नेशनल चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स, यू0पी0, आगरा के अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह बड़े ही प्रसन्नता का विशय है कि आज WRAP Certification for Leather Industry कार्यक्रम का आयोजन विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं, BSI-UK(Institution of British Standards) जो एक certification body है, WRAP-USA जो एक accreditation body है, तथा Sleen India जो एक ऑडिटिंग सलाहकार है,

Press note on Increasing Toll rate

आगरा। आगरा से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर (NHAI-2) द्वारा पुनः टोल की दरें बढ़ायें जाने पर नेशनल चैम्बर द्वारा रोष प्रकट किया गया। सदस्यों का मानना था कि इस रोड के सिक्सलेनीकरण का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों कोे बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है एवं समय भी अधिक लग रहा है। नियमानुसार रोड टैक्स उसी स्थिति में वसूला जाना चाहिए जब कार्य पूर्ण तथा निर्माण उच्च स्तर का हो। यह कार्य प्रारम्भ होने के बाद एक बार पहले भी दर्रे बढ़ाई जा चुकी हैं। अतः पुनः इन दरों का बढ़ाया जाना जनता के साथ एक प्रकार का विश्वासघात प्रतीत होता है।

चैम्बर ने चेयरमैन नेशनल हाईवे से दरों में वृद्धि को वापस लिये जाने की मांग की है। रोष प्रकट करने वालों में अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल,

चैम्बर की नवीन कार्यकारिणी द्वारा पदभार ग्रहण

आगरा। नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यूपी, आगरा के अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल जी ने अपने सहयोगी उपाध्यक्ष श्री मनोज बंसल, उपाध्यक्ष संजय गोयल एवं कोषाध्यक्ष अनूप जिन्दल एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ पूजा अर्चना कर पदभार को ग्रहण किया। चैम्बर के पूर्व अध्यक्षों व् सदस्यों ने इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल को माल्यार्पण कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और उन्हें अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल ने भी पूर्व अध्यक्षों व् सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे चैम्बर के हित को ध्यान में रखते हुए सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे ताकि आगरा का उद्योग एवं व्यापार विकास की गति पकड़ सके।  
 
शुभकानाएं प्रेषित करने वालों में पूर्व अध्यक्ष- सतीश चन्द गुप्ता,

चैम्बर ने मनाया होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

दि0 27-03-2019 को वाटर वक्र्स चैराहा स्थित ’अग्रवन’ में सायं 6 बजे से चैम्बर ने होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी, होली मिलन आयोजन समिति के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एवं चैम्बर के पदाधिकारियों ने संस्था के सभी सम्मानित सदस्यों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी जी द्वारा बताया गया कि होली प्रेम व उल्लास का पर्व है। औद्योगिक विकास में प्रेम व उल्लास का बड़ा ही महत्व है। स्नेह व उत्साह व्यक्तिगत,

चैम्बर का चुनाव आज 15 मार्च 2019 को अग्रवन में हुआ संपन्न

  • श्रीकिशन गोयल-अध्यक्ष, मनोज बंसल व संजय गोयल-उपाध्यक्ष एवं अनूप जिन्दल-कोषाध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित।
  • 12 समूहों में 28 कार्यकारिणी सदस्यों में से 25 हुऐ निर्वाचित, 3 कार्यकारिणी सदस्य पद रिक्त

नेशनल चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स, यू0पी0, आगरा के संविधान के अनुसार आगामी सत्र 2019-20 के लिए 1 अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, 1 कोषाध्यक्ष एवं 28 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव कराने के लिए संविधान के नियमानुसार दिनांक 16-01-2019 को आयोजित प्रबन्ध समिति की बैठक में चुनाव समिति का गठन किया गया जो इस प्रकार हैः- पूर्व अध्यक्ष,

आयकर सर्वे के खिलाफ व्यापारी लामबंद

  • सर्वे के दौरान सरेन्डर के लिए व्यापारियों का किया जाता उत्पीड़न।
  • सर्वे करने की समय सीमा निश्चित करे सरकार।
  • शिवहरे गारमेन्ट के पर हुए सर्वे में अधिकारियों द्वारा किये गए उत्पीड़न का पुरजोर विरोध।
  • मुख्य आयकर आयुक्त से मिलेगा व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल: दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की होगी मांग।

आगरा व आसपास के जनपदों में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे सर्वे व सर्वे के दौरान पीड़ित व्यापारी के साथ किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में व्यापारी लामबंद हो गऐ और कल एक चैम्बर भवन में हुई बैठक में सभी व्यापारियों ने एक स्वर से उत्पीड़न व जबरन सरेन्डर का दबाब बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही किये जाने की मांग की तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगरा व आसपास के जनपद के व्यापारी मुख्य आयकर आयुक्त से मुलाकात कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।
बैठक में मौजूद रवीन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने कहा कि इस सरकार में आयकर विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न ज्यादा हो रहा है और सर्वे के दौरान आयकर अधिकारी व्यापारी के साथ हददर्जे का अभद्र व्यवहार करते हैं तथा कुछ भी न मिलने पर सरेन्डर करने का दबाब बनाते हैं।
बैठक के दौरान एक वक्ता का कहना था कि सर्वे व सर्च ठोस जानकारी के आधार पर किया जाता है लेकिन आयकर अधिकारी लगातार तीन से चार दिन तक सर्वे की कार्यवाही करते हैं जिससे प्रतीत होता है कि विभाग के पास ठोस जानकारियों उपलब्ध ही नहीं थी। वक्ता कहना था कि सरकार को सर्वे की समय सीमा तय की जानी चाहिए। जिससे विभाग के अधिकारी व्यापारी का उत्पीड़न न कर सकें।

फिरोजबाद से आयी शिवहरे गारमेन्ट के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके प्रतिष्ठानों पर विभाग द्वारा चार दिन तक सर्वे की कार्यवाही की गई और इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने मालिकों से लेकर कर्मचारियों तक को बन्धक बना दिया तथा खाना पीना एवं फोन न करने तथा प्राप्त भी नहीं करने दिए गए तक नहीं दिया गया। अधिकारियों ने इस दौरान फर्म स्वामी को मानसिक रूप से काफी उत्पीड़ीत किया तथा अनियमितताऐं पकड़ आने पर बार बार उनके कागजों को खंगाला तथा अंत में सरेंन्डर करने के लिए दबाब बनाया। बयानों में जो बयानदाता कह रहा था उसको रिकोर्ड न कर अन्यथा रिकोर्ड किया गया तथा सरेन्डर के नियमों का घोर उल्लघंन किया गया। महिला उद्यमी के साथ अभददता की गई। महिला उद्यमी द्वारा मांग की गई कि सर्वे के दौरान वीडियों रिकोर्डिंग होनी चाहिए जिससे कि सर्वे के दौरान अधिकारी व्यापारी का उत्पीड़न न कर सकें। आयकर अधिकारियों ने सर्वे के दौरान महिला उद्यमी का व्यापार तक बंद करा दिया जो नियमों के विरूद्ध है। कागज पत्र बिना वेरिफिकेशन के इम्पाउन्ड कर लिए गए। अधिकारियों का कहना था कि हमारे ऊपर बड़े अधिकारियों का दबाब है कि सरेंन्डर कराया जाए।

बैठक में एक वक्ता ने कहा कि चेयरमैन सीबीडीटी द्वारा 26 फरवरी को जारी एक पत्र में देशभर के सभी आयुक्तों एवं अधिकारियों को सर्वे के दौरान व्यापारी का उत्पीड़न न किये जाने की हिदायत दी है तथा साफ लिखा गया है कि व्यापारी को सरेन्डर के लिए दबाब न बनाया जाए।
बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि व्यापारियों के खिलाफ आयकर विभाग अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न के विरोध में एक बड़ा प्रतिनिधिमण्डल जल्द ही मुख्य आयकर आयुक्त से मिलकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा तथा सर्वे की वीडियों रिकोर्डिंग की भी मांग की जाएगी। व्यापारियों द्वारा मुख्य आयकर आयुक्त से मांग की जाएगी कि सर्वे के समय उस स्थान के व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व महासचिव की उपस्थिति में सर्वे की कार्यवाही को अंजाम दिया जाए।

बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी एवं बैठक का संचालन चेयरमैन आयकर प्रकोष्ठ अनिल वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विनय मित्तल,

Appreciation on Surgical Strike 2

आज दिनांक 28 फरवरी 2019 को चैम्बर की कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत से भारत सरकार और विशेष रूप से वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर जो कार्यवाही की गई उसके लिए चैम्बर प्रशंसा करता है। उसमें बहुत बड़ी सख्या में लगभग 300 से अधिक आतंकी मारे गये उसके लिये सभी जवानों की प्रशंसा चैम्बर द्वारा की गई। भारतीय पायलट श्री अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान में बंदी बना लिया गया है जिसको भारत सरकार एवं विश्व के विभन्न समर्थक देशों द्वारा चेतावनी दी गई कि उसकी तरफ से बंदी बनाए गए भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सुरक्षित लौटाया जाए जिसके लिए चैम्बर भारत के प्रधानमंत्री एवं विश्व के समर्थक देशों के साहस की अत्यधिक सराहना करता है। 
 
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी,

गेल अधिकारियों ने उद्योगपतियों की समस्याओं का किया समाधान

आगरा। टीटीजेड के अन्तर्गत गैस आधारित उद्योगों की समस्याओं को लेकर नेशनल चैम्बर द्वारा गेल अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी ने की व इस अवसर पर गेल के मुख्य महाप्रबन्धक मार्केटिंग दीपक सावंत व मुख्य महाप्रबन्धक आर. चैधरी ने उद्योगपतियों की समस्याओ ंको सुना और कई समस्याओं का समाधान किया व अन्य समस्याओं पर विचार करने की बात कही।

बैठक में चैम्बर द्वारा एक पत्र गेल अधिकारियों को दिया गया। जिसमें कहा गया कि गेल द्वारा सिक्योरिटी,