News

व्यवसायिक संपत्तियों पर गृहकर की विसंगतियों पर हुआ मंथन

दिनांक 11-12-2018 को व्यवसायिक संपत्तियों पर गृहकर की गणना में आ रही विसंगतियों पर अपरनगरायुक्त के कार्यालय में एक बैठक हुई। ज्ञातव्य हो कि चैम्बर की मांग पर आगरा के मेयर माननीय श्री नवीन जैन जी द्वारा गृहकर की विसंगतियों के निराकरण हेतु दिनांक 23-4-2018 को एक समिति का गठन किया गया था और उसी के तहत आज इस समिति की बैठक हुई थी।
  • व्यवसायिक संपत्तियों पर गृहकर की विसंगतियों पर हुआ मंथन।
  • चैम्बर के पदाधिकारियों ने सही आकलन की,

माननीय लोकायुक्त उत्तर प्रदेश से मिला चैम्बर

चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में चैम्बर का एक प्रतिनिधिमण्डल उत्तर प्रदेश के माननीय लोकायुक्त जस्टिस श्री संजय मिश्रा जी से मिला और विस्तृत चर्चा हेतु एक बैठक के लिये उन्हें आमंत्रित किया जिससे आगरा के उद्यमी लोकायुक्त महोदय की कार्यप्रणाली से विस्तार में अवगत हो सकें तथा अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं का सामाधान कर सकंे। 
 
लोकायुक्त महोदय ने चैम्बर के आमन्त्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुये शीघ्र ही आगरा में बैठक करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि वे आगरा में उपलोकायुक्त के साथ आयेेगे और विस्तृत जानकारी के साथ-साथ नागरिकों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। 
 
प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष राजीव तिवारी,

औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना जी से मिला चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल

चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 सरकार के माननीय औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना जी से लखनऊ में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री जी को उन विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिनसे वर्तमान में आगरा का उद्योग जूझ रहा है। उद्योगों के श्रेणीकरण के कारण आगरा के समक्ष औद्योगोगिक संकट खड़ा हो गया है। प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया कि आगरा के उद्योग माननीय उच्चतम न्यायालय निर्देशित प्रदूषणों के मानकों का पूर्ण रूप से पालन कर रहें है।अतः टीटीजेड में उद्योगों का वर्गीकरण नये सिरे से किया जाए। उन्हें यह भी अवगत कराया कि राजस्थान,

माननीय श्रम मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल

दिनांक 4 दिसंबर 2018 को चेंबर अध्यक्ष राजीव तिवारी जी की अध्यक्षता में चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय श्रम मंत्री, श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी से लखनऊ में मिला।

श्रमिकों को नगदभुगतान किए जाने के अध्यादेश से आ रही समस्याओं के संबंध में  प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय को अवगत कराते हुए एक प्रतिवेदन सौंपा।

माननीय महोदय,

हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए आपने अपनी व्यस्तम सूची में से हमें समय प्रदान किया इस हेतु हम आपके प्रति आभार प्रकट करते हैं।

हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं कि नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यू0पी0,

विद्युत मासिक शिविर का आयोजन

दिनांक 28 नबंवर 2018 को विद्युत मासिक शिविर का अयोजन एम जी रोड स्थित टोरन्ट पाॅवर लि0 के कार्यालय एडमिनस्ट्रेशन ब्लाॅक, कोटसन बिल्डिंग में किया गया है।
जिसमें नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू.पी., आगरा के अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी एवं विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री विश्नू भगवान अग्रवाल जी द्वारा उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को नियमानुकूल प्रेषित किया। इस कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं की लगभग 30 समस्याओं का समाधान संतुति प्रदान की गई। पुरानी बकाया के लिये बिजली काटने से पूर्व उपभोक्ता को सूचित किया जाएगा तथा विद्युत कर वापिस करने का शीघ्र आदेश दिया गया है। बैठक बड़े ही सौहार्द्ध वातावरण में सम्पन्न हुई।
टोरन्ट की ओर से उपाध्यक्ष एसएस शर्मा,

उद्यमी शिविर का समापन दिवस

दिनांक 27 नवंबर, 2018 को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी. आगरा के सभागार में माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा चैम्बर के तत्वाधान के माध्यम से दो दिवसीय उद्यमी शिविर सम्पन्न हुआ।
चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी जी ने शिविर में प्रतिभाग कर रहे युवा उद्यमियों को चैम्बर की गतिविधियों को समझाया और उन्हें उद्यमिता के लिये प्रेरित किया तथा उन्हें अनेक उदाहरण दिये। श्री तिवारी जी ने चैम्बर स्तर से सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। उपस्थित सभी नवीन उद्यमियों से व्यक्तिगत चर्चा की और उद्यम प्रारम्भ करने व उसे सुव्यवस्थित कैसे करें?

उद्यमी शिविर

दिनांक 26 नवंबर, 2018 को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी. आगरा के सभागार में माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा चैम्बर के तत्वाधान के माध्यम से उद्यमी शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में लगभग 30 युवा उद्यमियों ने भाग लिया। शिविर में उद्यम स्टार्ट करने के विभिन्न विधाओं पर  माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।

मुद्रा ऋण शिविर में केनरा बैंक के एसएमई सुलभ से डिवीजनल मैनेजर श्री मनोज झा एवं दिनेश, 

आगरा ग़ौरवान्वित कार्यक्रम

दिनांक 13-10-2018 को आरबीएस काॅलेज के मुख्य परिसर में आगरा के निम्नलिखित खिलाडियों द्वारा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आगरा का नाम रोशन करने पर उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। 
क्रिकेट
  1. श्री दीपक चाहर 
  2. कु  पूनम यादव 
  3. कु दीप्ति शर्मा 
आयरन मैन
श्री रिदिम  गर्ग 
 
इस अवसर पर नेशनल चैम्बर द्वारा भी इन प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 
 
इस अवसर पर चैम्बर के उपाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल,

“हमारा स्वाभिमान हमारी बेटियाँ”

नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स द्वारा सोमवार को ‘‘चैम्बर सभागार’’ में ‘‘हमारा स्वाभिमान-हमारी बेटियां’’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन अग्रवाल महिला मंच के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।  संगोष्ठी के दौरान रूबी अग्रवाल द्वारा निर्मित ‘‘हमारी बेटियां’’ नामक एक संक्षिप्त शाॅर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिसमें दिखाया गया है कि यदि हम बेटी को पढ़ाते हैं तो हमारी बेटी एक दिन हमारा स्वाभिमान बनकर समाज की सेवा करती है। समाज आज के दौर में बेटियां बड़े-2 औहदों पर अपनी अमिट क्षाप छोड़ेते हुए देश की सेवा में अनवरत लगी हुई है। इसलिए बेटी बोझ नहीं हमारी स्वाभिमान है। 
इस अवसर पर संगोष्ठी में उपस्थित विभिन्न महिला संगठनों की अध्यक्षाओं/संस्थापकों ने बेटियों के संबध में अपने विचार रखे। शिवा आगरा की संस्था पर श्रीमती सुमन गोयल ने कहा कि बेटियों के लिए अच्छा सोचेंगे तो वे अच्छा करेंगी। बेटिया दो परिवारों का नाम रोशन करतीं है। अग्रवाल महिला मंच की संरक्षक डाॅ0 सुमन बंसल ने व्यक्त किया कि 80 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र की है। उनकी सोच बदलने की आवश्यकता है। ताज लिटलेचर क्लब की अध्यक्षा भवना शर्मा ने शाॅर्ट फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि हर महिला को अपने आस-पास गलत को सही करने का प्रयास करना चाहिए। अपराध आज चर्म सीमा पर हैं फिल्म में शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है यदि शिक्षा आ गई तो सभी सामाजिक बुराईयां दूर हो जाएगी। बाबू गुलाब राय स्मृति संस्थान की कार्यकारी अध्यक्ष प्रो0 डाॅ0 शशी तिवारी ने बेटियों को समस्या नहीं बताया उन्होंने बेटियों के लिए निम्न पंक्तियों में व्यक्त किया:-
बेटियां परिवार का श्रृंगार होती हैं,

जीएसटी पर शिविर का आयोजन

दिनांक 9 अक्टूबर 2018, ‘चैम्बर सभागार’ में वस्तु एवं सेवा कर पर एक शिविर का आयोजन चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी जी की अध्यक्षता में किया गया। विभाग से श्री आर.के. पाण्डे, अपरायुक्त ग्रेड-2, संयुक्तायुक्त श्री मिथलेश शुक्ला,  आयूब अली, के.एन. पाल तथा उपायुक्त श्री पुन्डीर एवं श्री शुक्ला जी उपस्थित थे। जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन एवं चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष श्री अमर मित्तल द्वारा बैठक का संचालन किया गया तथा जीएसटी तकनीकी जागरूकता प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री आलोक फरसैया जी द्वारा जीएसटी में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों के संबध में एक प्रतिवेदन के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया। प्रति संलग्न। 
 
संयुक्त आयुक्त श्री मिथलेश कुमार गुप्ता जी ने समस्याओं के समाधान में बताया कि व्यापारी अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने खण्ड के उपायुक्त से सम्पर्क कर सकते है वह समस्याओं के समाधान हेतु सक्षम हैं। क्रैडिट मिसमैच के आधार पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है और न भविष्य में होगी। जीएसटीआर-1 से  मिलान सिर्फ इसलिए किया जा रहा है कि यह कार्य लम्बित किये जाने पर भविष्य में सम्भव नहीं हो सकेगा। जुरिस्डिक्शन के संबध में जानकारी दी कि जीएसटी व सीजीएसटी में कार्यवाही एक साथ न करके पृथक-2 ही की जा रही है। संयुक्त आयुक्त अयूब अली ने व्यापरियों को संकेत दिया कि वे कर जमा करते समय जमा की रसीद अवश्य प्राप्त कर लें। संयुक्त आयुक्त श्री के.एन.