- बजट में शामिल करने पर चेंबर ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
- आगरा का बरसो पुराना सपना होगा साकार
- निरंतर जलभराव के अगणित लाभ मिलेंगे आगरावासियों को
- पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा – आगरा के विकास का एक कदम
- सभी प्रकार से अनुकूलता – शीघ्र कार्यवाही हो प्रारम्भ
प्रदेश सरकार द्वारा चेक डैम को बजट में शामिल करते हुए ₹20 करोड़ की धनराशि का प्रावधान करने पर चेंबर अध्यक्ष शलभ शर्मा द्वारा चैम्बर की ओर से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रति आभार प्रकट किया गया है। यमुना नदी में बैराज की मांग कई दशक की जाती रही है। कई बार बैराज का उद्घाटन होने के बाद भी आज तक निर्माण नहीं हो सका। माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री आदित्यनाथ योगी जी ने यमुना नदी में नगला पेमा पर रबर चेक डैम का उद्घाटन किया था। किंतु कुछ कानूनी अड़चनों के कारण उसमें बाधा आ रही थी। यह बड़ी ही ख़ुशी की बात है कि अब नेशनल एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) की अनुमति मिल चुकी है। इसके लिए ₹20 करोड़ का प्रावधान किया है। पर्यावरणीय कानूनी अड़चनों को दूर कराने में पर्यावरण मंत्रालय से मिलकर हमारे मंडलायुक्त महोदय ने भी बहुत सहयोग प्रदान किया है अतः इस सराहनीय कार्य के लिए चेंबर मंडल आयुक्त महोदय के प्रति भी आभार प्रकट करता है। सभी प्रकार से अनुकूल होने पर शासन प्रशासन से मांग की जाती कि अब इस महत्वपूर्ण कार्य को मूर्त रूप प्रदान के लिए शीघ्र अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की जाये।
पूर्व अध्यक्ष,