Monthly Archives: May 2019

उद्यमी शिविर का आयोजन

दिनांक 27 मई, 2019 को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी. आगरा के सभागार में माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा चैम्बर के तत्वाधान के माध्यम से उद्यमी शिविर का आयोजन किया गया।

मुद्रा ऋण शिविर में केनरा बैंक के एसएमई सुलभ से डिवीजनल मैनेजर श्री मनोज झा एवं मार्केटिंग मैनेजर दिनेश कुमार ने उद्यम को मुद्रा ऋण योजना के सहयोग से कैसे स्टार्ट कर सकते है व कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। मुद्रा ऋण हेतु आवेदन प्रक्रिया,

व्यापारियों का आभार व्यक्त करने आये नवनिर्वाचित विधायक का चैम्बर ने किया स्वागत

आगरा। आगरा उत्तर क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल का चैम्बर के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा व्यापार में आ रही कुछ समस्याओं को भी नवनिर्वाचित विधायक के समक्ष रखा गया।

विधान सभा चुनाव में व्यापारियों द्वारा दिये गए समर्थन का आभार व्यक्त करने पुरूषोत्तम खण्डेलवाल कल चैम्बर कार्यालय पहुंचे। पुरूषोत्तम खण्डेलवाल ने चैम्बर सभागार में उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल ने नवनिर्वाचित विधायक को मोतियों की माला भेंट की तथा उपाध्यक्ष संजय गोयल,

विद्युत मासिक शिविर का आयोजन: 20 समस्याओं का निस्तारण

आगरा। नेशनल चैम्बर द्वारा विद्युत मासिक शिविर का अयोजन एम जी रोड स्थित टोरन्ट पाॅवर लि0 के कार्यालय एडमिनस्ट्रेशन ब्लाॅक, कोटसन बिल्डिंग में किया गया जिसमें नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू.पी., आगरा के विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्नू भगवान अग्रवाल द्वारा उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को प्रेषित किया। कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं की लगभग 20 समस्याओं का समाधान किया गया। चेयरमैन ने समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारियों को धन्यवाद दिया तथा अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बिजली की व्यबस्था के ऊपर विचार किया गया जिसमें आष्वासन दिया गया कि टोरंट सप्लाई जारी रखने को प्रयासरत है।

टोरन्ट की ओर से उपाध्यक्ष एसएस शर्मा,

WRAP Certification for Leather Industry कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 30-05-19 को WRAP Certification for Leather Industry कार्यक्रम का आयोजन आगरा ट्रेड सेन्टर, सींघना, एनएच-2 पर किया गया। इस दौरान नेशनल चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स, यू0पी0, आगरा के अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह बड़े ही प्रसन्नता का विशय है कि आज WRAP Certification for Leather Industry कार्यक्रम का आयोजन विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं, BSI-UK(Institution of British Standards) जो एक certification body है, WRAP-USA जो एक accreditation body है, तथा Sleen India जो एक ऑडिटिंग सलाहकार है,