Monthly Archives: March 2019

चैम्बर ने मनाया होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

दि0 27-03-2019 को वाटर वक्र्स चैराहा स्थित ’अग्रवन’ में सायं 6 बजे से चैम्बर ने होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी, होली मिलन आयोजन समिति के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एवं चैम्बर के पदाधिकारियों ने संस्था के सभी सम्मानित सदस्यों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी जी द्वारा बताया गया कि होली प्रेम व उल्लास का पर्व है। औद्योगिक विकास में प्रेम व उल्लास का बड़ा ही महत्व है। स्नेह व उत्साह व्यक्तिगत,

चैम्बर का चुनाव आज 15 मार्च 2019 को अग्रवन में हुआ संपन्न

  • श्रीकिशन गोयल-अध्यक्ष, मनोज बंसल व संजय गोयल-उपाध्यक्ष एवं अनूप जिन्दल-कोषाध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित।
  • 12 समूहों में 28 कार्यकारिणी सदस्यों में से 25 हुऐ निर्वाचित, 3 कार्यकारिणी सदस्य पद रिक्त

नेशनल चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स, यू0पी0, आगरा के संविधान के अनुसार आगामी सत्र 2019-20 के लिए 1 अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, 1 कोषाध्यक्ष एवं 28 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव कराने के लिए संविधान के नियमानुसार दिनांक 16-01-2019 को आयोजित प्रबन्ध समिति की बैठक में चुनाव समिति का गठन किया गया जो इस प्रकार हैः- पूर्व अध्यक्ष,

आयकर सर्वे के खिलाफ व्यापारी लामबंद

  • सर्वे के दौरान सरेन्डर के लिए व्यापारियों का किया जाता उत्पीड़न।
  • सर्वे करने की समय सीमा निश्चित करे सरकार।
  • शिवहरे गारमेन्ट के पर हुए सर्वे में अधिकारियों द्वारा किये गए उत्पीड़न का पुरजोर विरोध।
  • मुख्य आयकर आयुक्त से मिलेगा व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल: दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की होगी मांग।

आगरा व आसपास के जनपदों में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे सर्वे व सर्वे के दौरान पीड़ित व्यापारी के साथ किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में व्यापारी लामबंद हो गऐ और कल एक चैम्बर भवन में हुई बैठक में सभी व्यापारियों ने एक स्वर से उत्पीड़न व जबरन सरेन्डर का दबाब बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही किये जाने की मांग की तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगरा व आसपास के जनपद के व्यापारी मुख्य आयकर आयुक्त से मुलाकात कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।
बैठक में मौजूद रवीन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने कहा कि इस सरकार में आयकर विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न ज्यादा हो रहा है और सर्वे के दौरान आयकर अधिकारी व्यापारी के साथ हददर्जे का अभद्र व्यवहार करते हैं तथा कुछ भी न मिलने पर सरेन्डर करने का दबाब बनाते हैं।
बैठक के दौरान एक वक्ता का कहना था कि सर्वे व सर्च ठोस जानकारी के आधार पर किया जाता है लेकिन आयकर अधिकारी लगातार तीन से चार दिन तक सर्वे की कार्यवाही करते हैं जिससे प्रतीत होता है कि विभाग के पास ठोस जानकारियों उपलब्ध ही नहीं थी। वक्ता कहना था कि सरकार को सर्वे की समय सीमा तय की जानी चाहिए। जिससे विभाग के अधिकारी व्यापारी का उत्पीड़न न कर सकें।

फिरोजबाद से आयी शिवहरे गारमेन्ट के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके प्रतिष्ठानों पर विभाग द्वारा चार दिन तक सर्वे की कार्यवाही की गई और इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने मालिकों से लेकर कर्मचारियों तक को बन्धक बना दिया तथा खाना पीना एवं फोन न करने तथा प्राप्त भी नहीं करने दिए गए तक नहीं दिया गया। अधिकारियों ने इस दौरान फर्म स्वामी को मानसिक रूप से काफी उत्पीड़ीत किया तथा अनियमितताऐं पकड़ आने पर बार बार उनके कागजों को खंगाला तथा अंत में सरेंन्डर करने के लिए दबाब बनाया। बयानों में जो बयानदाता कह रहा था उसको रिकोर्ड न कर अन्यथा रिकोर्ड किया गया तथा सरेन्डर के नियमों का घोर उल्लघंन किया गया। महिला उद्यमी के साथ अभददता की गई। महिला उद्यमी द्वारा मांग की गई कि सर्वे के दौरान वीडियों रिकोर्डिंग होनी चाहिए जिससे कि सर्वे के दौरान अधिकारी व्यापारी का उत्पीड़न न कर सकें। आयकर अधिकारियों ने सर्वे के दौरान महिला उद्यमी का व्यापार तक बंद करा दिया जो नियमों के विरूद्ध है। कागज पत्र बिना वेरिफिकेशन के इम्पाउन्ड कर लिए गए। अधिकारियों का कहना था कि हमारे ऊपर बड़े अधिकारियों का दबाब है कि सरेंन्डर कराया जाए।

बैठक में एक वक्ता ने कहा कि चेयरमैन सीबीडीटी द्वारा 26 फरवरी को जारी एक पत्र में देशभर के सभी आयुक्तों एवं अधिकारियों को सर्वे के दौरान व्यापारी का उत्पीड़न न किये जाने की हिदायत दी है तथा साफ लिखा गया है कि व्यापारी को सरेन्डर के लिए दबाब न बनाया जाए।
बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि व्यापारियों के खिलाफ आयकर विभाग अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न के विरोध में एक बड़ा प्रतिनिधिमण्डल जल्द ही मुख्य आयकर आयुक्त से मिलकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा तथा सर्वे की वीडियों रिकोर्डिंग की भी मांग की जाएगी। व्यापारियों द्वारा मुख्य आयकर आयुक्त से मांग की जाएगी कि सर्वे के समय उस स्थान के व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व महासचिव की उपस्थिति में सर्वे की कार्यवाही को अंजाम दिया जाए।

बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी एवं बैठक का संचालन चेयरमैन आयकर प्रकोष्ठ अनिल वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विनय मित्तल,