Monthly Archives: November 2018

विद्युत मासिक शिविर का आयोजन

दिनांक 28 नबंवर 2018 को विद्युत मासिक शिविर का अयोजन एम जी रोड स्थित टोरन्ट पाॅवर लि0 के कार्यालय एडमिनस्ट्रेशन ब्लाॅक, कोटसन बिल्डिंग में किया गया है।
जिसमें नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू.पी., आगरा के अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी एवं विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री विश्नू भगवान अग्रवाल जी द्वारा उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को नियमानुकूल प्रेषित किया। इस कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं की लगभग 30 समस्याओं का समाधान संतुति प्रदान की गई। पुरानी बकाया के लिये बिजली काटने से पूर्व उपभोक्ता को सूचित किया जाएगा तथा विद्युत कर वापिस करने का शीघ्र आदेश दिया गया है। बैठक बड़े ही सौहार्द्ध वातावरण में सम्पन्न हुई।
टोरन्ट की ओर से उपाध्यक्ष एसएस शर्मा,

उद्यमी शिविर का समापन दिवस

दिनांक 27 नवंबर, 2018 को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी. आगरा के सभागार में माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा चैम्बर के तत्वाधान के माध्यम से दो दिवसीय उद्यमी शिविर सम्पन्न हुआ।
चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी जी ने शिविर में प्रतिभाग कर रहे युवा उद्यमियों को चैम्बर की गतिविधियों को समझाया और उन्हें उद्यमिता के लिये प्रेरित किया तथा उन्हें अनेक उदाहरण दिये। श्री तिवारी जी ने चैम्बर स्तर से सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। उपस्थित सभी नवीन उद्यमियों से व्यक्तिगत चर्चा की और उद्यम प्रारम्भ करने व उसे सुव्यवस्थित कैसे करें?

उद्यमी शिविर

दिनांक 26 नवंबर, 2018 को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी. आगरा के सभागार में माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा चैम्बर के तत्वाधान के माध्यम से उद्यमी शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में लगभग 30 युवा उद्यमियों ने भाग लिया। शिविर में उद्यम स्टार्ट करने के विभिन्न विधाओं पर  माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।

मुद्रा ऋण शिविर में केनरा बैंक के एसएमई सुलभ से डिवीजनल मैनेजर श्री मनोज झा एवं दिनेश,