हस्तशिल्प उद्योग पर जागरूकता कार्यक्रम

5 जून, 2018 को चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में हस्तशिल्प उद्योग पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एमएसएमई विकास संस्थान, आगरा के निदेशक श्री आर.के. कपूर जी ने एमएसई इकाईयों को लाभाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में सविस्तार जानकारी प्रदान की। इसी प्रकार श्री लल्लाराम, सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, मार्केटिंग सर्विस एक्सटेशन सेन्टर, आगरा द्वारा हस्तशिल्प उद्योग के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। चैम्बर ने मांग की कि सरकार द्वारा इस उद्योग को विकसित करने के लिए जो प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाऐ जा रहे है। उनकी सूचना चैम्बर में दी जाए ताकि चैम्बर के माध्यम से उन योजनाओं की जानकारी हस्तशिल्प उद्यमियों को प्रसारित की जा सके। श्री आर.के. कपूर एवं श्री लल्लाराम जी इस प्रकार की योजनाओं की अग्रिम जानकारी चैम्बर में भेजने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर दो राज्य पुरूस्कृत शिल्पियों यथा किशोर कुमार उप्रैती(शिल्पी) एवं अशोक कुमार(स्टोन कार्विंग) को सम्मानित किया गया। जिससे हस्तशिल्पियों का उस्ताह वर्धन हो सके।

धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रहलाद कुमार अग्रवाल जी द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी, हस्तशिल्प एवं हथकर्घा विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनूप गोयल, डाॅ0 कुनाल गुप्ता, आशीष माथुर, संतोष महेश्वरी, डाॅ0 एस.के. त्यागी, मुनीष कुमार गुप्ता, अनिल कुमार अग्रवाल(फ्रैन्डस), राजेन्द्र गर्ग, प्रहलाद अग्रवाल, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।