स्वच्छता पखवाड़ा

दिनांक 14 जून 2017 को प्रातः 11ः00 बजे, स्थान फैक्ट्री आॅनर्स एसो0 (52-ए इण्डस्ट्रीयल एस्टेट, आगरा) पर नेशनल चैम्बर आॅफ इण्ड0 एण्ड काॅमर्स, यूपी, आगरा, फैक्ट्री आॅनर्स एसो0 आगरा एवं लघु उद्योग भारती, आगरा के सहयोग से केन्द्रीय प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड, आगरा एवं उ0प्र0 प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड, आगरा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत वृक्षारोपण स्वच्छता एवं शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में केन्द्रीय प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड, आगरा के श्री नीतेश शुक्ला जी एवं उ0प्र0 प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड आगरा के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ0 रामकरन जी तथा नगरायुक्त आगरा श्री अरूण प्रकाश उपस्थित थे।स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया, स्वच्छता कार्यक्रम में सफाई के साथ-साथ शपथ भी ली गई कि स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूगा व अन्य सौ व्यक्तियों को इस मिशन को सफल बनाने के लिए प्रेरित करूंगा (स्वच्छ शपथ की प्रति संलग्न)।

नगरायुक्त श्री अरूण प्रकाश जी ने नुनिहाई में सफाई के साथ-साथ इण्डस्ट्रीयल स्टेट के आस-पास रखे खोखों को हटाने का आश्वासन दिया। उपरोक्त कार्यक्रम फैक्ट्री आॅनर्स ऐसो0 आगरा के उपरान्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आगरा में भी आयोजित किया गया। श्री वीरेन्द्र कुमार उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, आगरा ने समस्त विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भारत स्वच्छ मिशन को सफल बनाने के लिए शपथ ली तथा जन जागृति हेतु उन्हें प्रेरित किया।