चैम्बर ने मनाया होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

दि0 27-03-2019 को वाटर वक्र्स चैराहा स्थित ’अग्रवन’ में सायं 6 बजे से चैम्बर ने होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी, होली मिलन आयोजन समिति के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एवं चैम्बर के पदाधिकारियों ने संस्था के सभी सम्मानित सदस्यों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी जी द्वारा बताया गया कि होली प्रेम व उल्लास का पर्व है। औद्योगिक विकास में प्रेम व उल्लास का बड़ा ही महत्व है। स्नेह व उत्साह व्यक्तिगत, परिवारिक, सामाजिक जीवन में रंग भरने में पे्ररक का कार्य करते हैं, जिससे आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। इस पर्व से हमें इस प्रकार की शिक्षाओं का भान कराया जाता है। अतः हमारे जीवन में इस होली पर्व का बहुत ही महत्व है।
 
इस अवसर पर शहर के अनेकों व्यापारिक, सामाजिक, सेवाकार्य, शिक्षण, विधिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, प्रतिनिधिओं, प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधिओं ने भाग लिया। होली मिलन आयोजन समिति के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संयोजक प्रहलाद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, सदस्य राजीव कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल व हरिओम अग्रवाल द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, सदस्यों, अधिकारियों, गणमान्यों, विभिन्न संस्थाओं से पधारे प्रतिनिधिओं को हार्दिक बधाइयां प्रेषित की व उनके मंगलमय जीवन की कामना की। लगभग 500 से भी व्यक्तियों ने होली मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का आनन्द लिया व एक-दूसरे को बधाइयाॅ व शुभकामनाएं प्रेषित की।
 
औद्योगिक व व्यापारिक उत्थान हेतु गत वर्षों की प्रमुख व वर्तमान वर्ष में चैम्बर द्वारा की गयी गतिविधियों को एक वीडियो डिस्प्ले द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पधारे प्रशासनिक, विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्यों का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया। कार्यक्रम बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। राजनेताओं में मुख्य रूप से माननीय श्री एसपी सिंह बघेल-भा0ज0पा0, श्रीमती प्रीता हरित-कांग्रेस, वाजिव नसीर, पुरूषोत्तम खंडेलवाल, जगन प्रसाद गर्ग, श्रीमती कुंदनिका शर्मा, अनुराग शुक्ला आदि, अधिकारियों में एसजीएसटी विभाग से आर के पांडे, अपरायुक्त ग्रेड-2, ए0के0श्रीवास्तव, संयुक्तायुक्त एसआईबी, वीके राय अपरायुक्त ग्रेड-2, केएन पाल संयुक्तायुक्त, केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक नन्द राजकुमार, प्रधान आयकर आयुक्त-1 श्रीमती रेनू जौहरी, प्रधान आयकर आयुक्त-2 जयन्त मिश्र, उपआयकर आयुक्त श्रीमती बीनू, टोरेन्ट पावर से श्री शैलेश देसाई, भारतीय दूरसंचार से सहायक महाप्रबन्धक कुन्दन सिंह, डीएलए समाचार पत्र के स्वामी अजय अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 
 
इस अवसर पर चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल, उपाध्यक्ष विनय मित्तल, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघल, पूर्व अध्यक्षों में सतीश चन्द गुप्ता, के.के. पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अमरनाथ कौशल, अमर मित्तल, विनोद कुमार गुप्ता, पी.के. वाश्र्णेय, प्रमोद अग्रवाल, योगेन्द्र सिंघल, अनिल वर्मा, मनीष अग्रवाल, अतुल गुप्ता, नरिन्दर सिंह एवं सदस्य विश्नू भगवान अग्रवाल, वीरेन्द्र गुप्ता, अनूप गोयल, अवनीश कौशल, रवीन्द्रपाल टिम्मा, नरेन्द्र तनेजा, शलभ शर्मा राजेन्द्र गर्ग, हरिओम अग्रवाल, मनीष बंसल, विजय गुप्ता, श्रीकिशन गोयल, मनोज बंसल, प्रदीप गर्ग, सुरेश चन्द्र बंसल, अभिनय अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अनूप जिन्दल, वीवेक जैन, शिशिर गुप्ता, अनिल कुमार अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, एस.एस बीन्द्रा, मुकेश गर्ग, नीरज गुप्ता, सौरभ मित्तल, संजय गोयल, शैलेन्द्र पाल सिंह, रवि शंकर अग्रवाल, अमर सिंघल, अनिल सरास्वत, अनूप सिकदार, राजेश सर्राफ आदि मुख्य रूप से उपस्थित मौजूद थे