चैम्बर का चुनाव आज 15 मार्च 2019 को अग्रवन में हुआ संपन्न

  • श्रीकिशन गोयल-अध्यक्ष, मनोज बंसल व संजय गोयल-उपाध्यक्ष एवं अनूप जिन्दल-कोषाध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित।
  • 12 समूहों में 28 कार्यकारिणी सदस्यों में से 25 हुऐ निर्वाचित, 3 कार्यकारिणी सदस्य पद रिक्त

नेशनल चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स, यू0पी0, आगरा के संविधान के अनुसार आगामी सत्र 2019-20 के लिए 1 अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, 1 कोषाध्यक्ष एवं 28 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव कराने के लिए संविधान के नियमानुसार दिनांक 16-01-2019 को आयोजित प्रबन्ध समिति की बैठक में चुनाव समिति का गठन किया गया जो इस प्रकार हैः- पूर्व अध्यक्ष, श्री प्रदीप कुमार वार्ष्णेय(चेयरमैन), पूर्व अध्यक्ष, श्री योगेन्द्र कुमार सिंघल(को-चेयरमैन), पूर्व अध्यक्ष, श्री सीताराम अग्रवाल(सदस्य), पूर्व अध्यक्ष श्री अमर मित्तल(सदस्य), पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार सिंघल(सदस्य),पूर्व अध्यक्ष, श्री नरिन्दर सिंह(सदस्य),कार्यकारिणी सदस्य, श्री विजय कुमार गुप्ता(सदस्य),अध्यक्ष, श्री राजीव तिवारी(पदेन सदस्य)।

चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 1 मार्च 2019 को सायं 4 बजे तक थी। निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत प्राप्त नामांकन पत्रों को चुनाव समिति द्वारा दिनांक 2 मार्च 2019 को जांचा गया। नाम वापिसी की अन्तिम तिथि 10 मार्च 2019 तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद शेष प्रत्याशियों का चयन सहमति से संपन्न हुआ जिनकी विधवत घोषणा चुनाव समिति द्वारा आज निर्धारित तिथि 15 मार्च 2019 को निर्धारित चुनाव स्थल ’अग्रवन’ में 1.00 बजे की गयी।

चुनाव समिति चेयरमैन प्रदीप कुमार वार्ष्णेय द्वारा घोषणा करते हुए बताया कि सभी पदों पर चुनाव सहमति से संपन्न हो चुका है। श्रीकिशन गोयल अध्यक्ष, मनोज बंसल व संजय गोयल-उपाध्यक्ष एवं अनूप जिन्दल – कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा0 एस के साहनी, उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल व कोषाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल व राजेन्द्र गर्ग द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया है। चुनाव समिति के को-चेयरमैन योगेन्द्र सिंघल ने सहमति से निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा इस प्रकार की गयीः-

GROUP NO. 1 : FOUNDRY CASTINGS – FERROUS/NON-FERROUS, ROLING MILLS ETC.:
में 3 पद : नवनीत सिंघल (एसजी इंडस्टीज्र यूनिट 2), राकेश सिंघल (फार्मर इन्डस्ट्रीज), योगेश सिंघल (अजन्ता इन्डस्ट्रीज) निर्वाचित। मदन गोपाल (आरके आयरन इन्डस्ट्रीज) व विनोद कुमार सिंघल (सत्य इन्डस्ट्रियल कार्पोरेशन यूनिट.2 द्वारा नाम वापस लिया गया।

GROUP NO. 2 : DIESEL ENGINES, GENERATORS AND PUMPS MFRS./RELATED SPARES):
में 3 पद : अमित अग्रवाल (जिन्दल एक्सपोर्ट्स), अर्जुन गुप्ता (शिव पम्प्स), संजय गोयल (आगरा स्टील उद्योग) निर्वाचित।

GROUP NO. 3 : COLD STORAGE & FOOD PROCESSING):
में 2 पद : आनन्द भगत (भगत हलवाई), एक पद रिक्त निर्वाचित।

GROUP NO. 4 : FOOTWEAR AND COMPONENTS MFRS.):
में 5 पदः अजय कंसल (कंसल इन्टरप्राइजेज), सुरेन्द्र कुमार जैन (एसके सेल्स कार्पोरेशन), सुरेश बंसल (महावीर ओवरसीज) निर्वाचित। 2 पद रिक्त।

GROUP NO. 5 : OTHER MFRS. INCLUDING SCIENTIFIC AND SURGICAL APPLIANCES:
में 2 पदः अरूण कुमार गुप्ता (सहज सेरकेम प्रा0 लि0), राम कुमार गुप्ता (आर0के0 ज्वैलर्स) निर्वाचित।

GROUP NO. 6 : TRADERS :
में 5 पदों हेतु अतुल कुमार गर्ग (पावर फील्ड इंडिया), दिलीप शर्मा (भारद्वाज बिल्डर्स), मुरारी लाल गोयल (गोयल पेन्ट्स एंड हार्डवेयर स्टोर), पियूष गोयल (विश्नू ट्रेडिंग कं0), विनोद कुमार गोयल (शिवम् ट्रेडर्स)निर्वाचित।

GROUP NO. 7 : HOTELS, RESTAURANTS, TOUR OPERATORS AND HANDICRAFTS (MFRS & EMPORIUMJS), TEXTILES, CARPET AND DURRIES:
में 2 पदों हेतु अनूप गोयल (विरगो इंटरनेशनल), संदीप अरोड़ा (होटल कमल) निर्वाचित। मनोज अग्रवाल (मनोज )द्वारा नाम वापस।

GROUP NO. 8 : ELECTRONIC, ELECTRICAL AND HOUSE HOLD APPLIANCES:
में 1 पद हेतु अखिलेश कुमार अग्रवाल (किरनोटिक्स इंडिया प्रा0 लि0) निर्वाचित।

GROUP NO. 9 : CEMENT, FERTILIZERS, CHEMICALS AND PESTISIDES, PLASTIC & RUBBER:
में 2 पदों हेतु जय किशन गुप्ता (पेन्टो कैमीकल्स), मयंक मित्तल मित्तल (कैमीकल इन्डस्ट्रीज)निर्वाचित। मनीष बंसल (अल्का इन्टरप्राइजेज) द्वारा नाम वापस।

GROUP NO. 10 : PRINTERS/PUBLISHERS & TRADERS OF STATIONERY ITEMS, PACKAGING:
में 1 पद हेतु विवेक जैन (अजन्ता पेपर प्रोडक्ट्स) निर्वाचित। विजय बंसल (स्वास्तिक सेल्स कॉरपोरेशन) द्वारा नाम वापस।

GROUP NO. 11 : REAL ESTATE DEVELOPERS / BUILDERS :
में 1 पद हेतु कौशल किशोर (सिंघल सिंघल हाउसिंग पा्र0लि0) निर्वाचित।

GROUP NO. 12 : SERVICE, PROFESSIONAL & OTHERS :
में 1 पद हेतु अनिल कुमार अग्रवाल (श्रीजी फाइनेन्स)निर्वाचित।

चुनाव समिति एवं समर्थकों द्वारा चयनित प्रत्याशियों का पुष्पाहारों से भव्य स्वागत किया गया और उन्हें हार्दिक बधाइयां प्रेषित की गयी।

चुनाव की प्रक्रिया बहुत ही सौहार्दपूण वातावरण में संपन्न हुई।