गृह कर की समस्या के समाधान हेतु मेयर द्वारा गठित की गयी समिति 

  • गृह कर की समस्या के समाधान हेतु मेयर द्वारा गठित की गयी ७ सदस्यीय समिति 
  • उपनगरयुक्त करेंगे बैठक की अध्यक्षता 
  • बैठक के बाद मामले को प्रेषित किया जायेगा लखनऊ में 
  • यमुना नदी में डीस्लटिंग का कार्य शीघ्र होगा  प्रारम्भ 
 चैम्बर अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी की अध्यक्षता में चैम्बर का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मेयर महोदय के नगर निगम में बैठक में भाग लिया और उद्योग एवं व्यापार तथा शहरी विकास से  समन्धित विभिन्न मुद्दों के बारे में एक प्रतिवेदन मेयर महोदय को प्रेषित किया।
मेयर महोदय ने सभी मुद्दों को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना औअर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। उद्योग व् व्यापार के गृहकर के अत्यावश्यक मुद्दे को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए एक ७ सदस्यीय समिति का गठन किया गया।  नगर निगम शीघ्र ही इस समिति की बैठक बुलाएगा।  बैठक की अध्यक्षता उपनगरयुक्त महोदय करेंगे तथा मामले को लखनऊ में अंतिम निर्णय हेतु प्रेषित करेंगे।  ७ सदस्यीय समिति  गठन इस प्रकार किया गया है:- राजीव तिवारी (अध्यक्ष), सीताराम अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष), अमर  (पूर्व अध्यक्ष), मुकेश  अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष), विष्णु भगवन अग्रवाल, राकेश चौहान  तथा चैम्बर का कोई एक पदाधिकारी।
मेयर महोदय ने यमुना नदी में डिसिल्टिंग कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने का आशवसन दिया  और अन्य कार्यों को भी यथाशीघ्र किये जाने का आश्वासन दिया।