उर्वरक लाईसेंस की प्रक्रिया का किया जाय सरलीकरण

दिनांक 18.07.2019 को सायं 04ः30 बजे जीवनी मण्डी स्थित चैम्बर सभागार में कृषि एवं उरर्वक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी जिसमें मा0 केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं माननीय कृषि षिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री, उ0प्र0 सरकार, श्रीमान् सूर्यप्रताप साही जी को पत्र लिखकर फर्टिलाइजर्स, सीड्स एवं पेस्टीसाइड के व्यापार में संलग्न उद्यमियों को आ रही परेषानियों से अवगत कराया गया।

पत्र में मांग की गयी है कि-

  1. उर्वरक लाईसेंस की प्रक्रिया वर्तमान में बहुत जटिल है का सरलीकरण किया जाये।
  2. वर्तमान में कम्पनी यूरिया एक्स-गोडाउन माल देती है जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान मध्य प्रदेष में रिटेलर के यहाँ पहुँचा के दी जाती है।
  3. एफ0एम0एस0 में स्टाॅक ट्रांसफर होलसेलर से होलसेलर इन अदर डिस्ट्रीक्ट  का प्रोविजन दिया है। जबकि पोर्टल एक्सैप्ट नहीं कर रहा है।
  4. फर्टिलाइजर की सेम्पलिंग में सूक्ष्म त्रेुटि होने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाता है। जबकि दुकानदार की कोई गलती नहीं होती है। मामूली सा अन्तर गोदाम के रख रखाव से हो जाता है। यह केमिकल कम्पोजिषन है। इसलिए मामूली प्रतिषत की गिरावट में मिलावट सम्भव नहीं है।
  5. खाद की दुकानों से खाद का वितरण सरकार द्वारा दी गई मषीनों द्वारा होता है। गाँव में नेट की अक्सर समस्या रहती है। इसके निदान के लिए हमारा सुझाव है। मोबाइल एप द्वारा स्टाॅक का वितरण का ओप्सन किया जाए।
  6. मषीने अक्सर खराब हो जाती हैं और दिल्ली भेजनी पड़ती है। इसमें काफी समय तक दुकानदार की बिक्री प्रभावित रहती है। हमारा सुझाव है कि आगरा जैसे बड़े शहर में मरम्मत केन्द्र (सर्विस सेन्टर) खोला जाए।
  7. मषीनों की बायोमैट्रिक में एक दिक्कत यह आती है। कि किसान भाईयों के अगूठें (थम रि0) नहीं करती है। इसका एक आल्टरनेट व्यवस्था की जानी चाहिए।
  8. चूँकि उर्वरकों का वितरण मषीनों द्वारा किया जाता है और इसका डिजिटल डाटा मास्टर कम्प्यूटर जो एफ0एम0एस0 कन्ट्रोल कर रहा है। अतः चूँकि सारे किसानों की उर्वरकों की खरीद का रिकार्ड रहता है। अतः ई-वे बिल की अनिवार्यता समाप्त करनी चाहिए। चूँकि ई-वे बिल भी वहीं कार्य करता है।
  9. मषीनों की उपलब्धता अच्छे से कराई जाए, वर्तमान में मषीनों को लेने में बहुत दिक्कत आ रही है।

    इन परेषानियों से बचने के लिए विस्तृत वार्ता हेतु माननीय कृषि षिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री, उ0प्र0 सरकार, श्रीमान् सूर्यप्रताप साही जी से आगरा में पधारकर चैम्बर के साथ बैठक करने की माॅग की गई।

    इस अवसर पर बैठक में चैम्बर के अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल, प्रकोष्ठ चेयरमैन मुकेष अग्रवाल, कोर्डीनेटर मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, संजय गोयल, कोषाध्यक्ष सुधीर चोला, महेष वाष्र्णेय, विनोद अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अमित गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, योगेन्द्र सिंघल, महेष गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।