उद्यमी शिविर का समापन दिवस

दिनांक 27 नवंबर, 2018 को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी. आगरा के सभागार में माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा चैम्बर के तत्वाधान के माध्यम से दो दिवसीय उद्यमी शिविर सम्पन्न हुआ।
चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी जी ने शिविर में प्रतिभाग कर रहे युवा उद्यमियों को चैम्बर की गतिविधियों को समझाया और उन्हें उद्यमिता के लिये प्रेरित किया तथा उन्हें अनेक उदाहरण दिये। श्री तिवारी जी ने चैम्बर स्तर से सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। उपस्थित सभी नवीन उद्यमियों से व्यक्तिगत चर्चा की और उद्यम प्रारम्भ करने व उसे सुव्यवस्थित कैसे करें? यह बताया।
इस शिविर में लगभग 30 युवा उद्यमियों ने भाग लिया। शिविर में उद्यम स्टार्ट करने के विभिन्न विधाओं पर  दिनांक 26-4-2018 को माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
शिविर में भाग लेने वाले युवा उद्यमियों में राहुल मित्तल, सुरेश चन्द मित्तल, सत्यपाल सिंह, निशांत कुल्श्रेष्ठ, शैलेश कुमार, प्रेमप्रकाश भाद्वाज, मोहित सिंह, नितिन कुमार, प्रदीप शर्मा, अक्षय रौठोर, दिनेश कुमार, गिरीश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राहुल वर्मा आदित्य राज, अभिषेक ंिसह, बृजराज सिंह, अंकुम कुमार, विशाल शर्मा, अन्शुल, जिसान खान, इसराज खान, वीरेन्द्र सिंह, सौरभ शर्मा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।