दिनांक 13 सितम्बर 2018 को दोपहर 2 बजे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, संजय प्लेस में चैम्बर अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी की अध्यक्षता में अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त(उ0प्र0) कानपुर श्री गौतम दीक्षित एवं श्री राजीव कुमार पाल, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1, आगरा के साथ एक बैठक हुई।
श्री गौतम दीक्षित, अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त(उ0प्र0) एवं श्री राजीव कुमार पाल, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 आगरा द्वारा नियोक्ता प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वह नियोक्ता बन्धुओं को उनके कर्मचारियों के आधार, बैक एवं मोबाइल नं0 से केवाईसी करवायें ताकि भविष्य निधि सदस्यों को घर बैठे समस्त सुविधायें प्राप्त हो सकें। जैसे- आॅन लाइन क्लेम के माध्यम से कभी भी आवश्यकतानुसार एडवांस की निकासी, नौकरी छोड़ने के बाद भविष्य निधि राशि की निकासी आदि साथ ही कर्मचारियों के यूएएन में मोबाइल नं0 पंजीकरण करने पर घर बैठें मासिक अंशदान के जमा होने, खाते में शेष राशि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बैंक एवं आधार से केवाईसी कराने पर नियोक्ता से किसी भी निकासी के लिए फाॅर्म प्रमाणित कराने की आवश्यकता नहीं होगी। सेवायोजकों से यह भी अनुरेाध किया गया कि वे अपने सम्पर्क सूत्र(मो0 नं0 एवं ई-मेल आईडी) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को उपलब्ध करायें ताकि विशेष सूचनाओं आदि के लिए सेवायोजकों से संगठन प्रत्यक्ष रूप से सम्पर्क कर सके और नवीन योजनाओं की जानकारी सेवायोजक को प्रदान की जा सके। वर्तमान में अधिकांशतः सेवायजकों के स्थान पर उनके कन्सलटेन्ट के मो0 नं0 एवं ई-मेल आइडी उपलब्ध कराई हुई है।
बैंठक में नेशनल चैम्बर से अध्यक्ष राजीव तिवारी, उपाध्यक्ष विनय मित्तल, श्रम कल्याण प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्रीकिशन गोयल, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघल, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल एवं डाॅ बब्बू साहनी उपस्थित थे।